पंजाब को मात देने के लिए 'गाबा हीरो' का सहारा लेंगी पैट कमिंस, इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH Predicted XI: पंजाब को मात देने के लिए 'गाबा हीरो' का सहारा लेंगी पैट कमिंस, इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

SRH Predicted XI: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। मंगलवार को दोनों टीमें आमने-सामने होगी। मोहाली का मैदान इस भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है। अच्छे रन रेट की वजह से पैट कमिंस की टीम अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर पाई है।

मौजूदा संस्करण में एसआरएच का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। लेकिन शिखर धवन एंड कंपनी का उनके घर में सामना करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में कप्तान एक मजबूत प्लेइंग इलेवन (SRH Predicted XI) के साथ मुकाबले में उतरना चाहेंगे। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

SRH Predicted XI: ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से ओपनिंग के लिए धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। वह चार मुकाबले की चार पारियों में 161 रन बना चुके हैं।
  • वहीं, ट्रेविस हेड ने भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया है। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आती है तो कप्तान ट्रेविस हेड को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मध्यक्रम कमाल का रहा था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एडन मार्करम ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई दी थी। उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन आ सकते हैं।
  • वह सीजन के टॉप स्कोरर में से एक हैं। चार मुकाबले में उनके बल्ले से 177 रन निकले हैं। नीतीश रेड्डी को टीम प्रबंधन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकती है। पिछले मैच में महज 8 गेंदों पर 14 रन जड़कर उन्होंने सनसनी मचा दी थी।
  • निचले क्रम में अब्दुल समद और धाकड़ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर मोर्चा संभाल सकते हैं। शाहबाज अहमद के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन (SRH Predicted XI) में शामिल किया जा सकता है।

इन गेंदबाजों को मौका

  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की गेंदबाजी आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रही है। दरअसल, टीम अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उसको दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। इस बीच गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में हैदराबाद के गेंदबाज दिए गए टारगेट को डिफ़ेंड करने में नाकाम रहे थे।
  • लेकिन इसके बाद गेंदबाज ने शानदार वापसी की। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे टीम के गेंदबाज होंगे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा भी बॉलिंग कर सकते हैं।
  • टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम के गेंदबाज होंगे। मयंक मारकंडे और वॉशिंगटन सुंदर स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी। 

पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसे ही सकती है SRH की प्लेइंग-XI

SRH की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे। 

इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins PBKS VS SRH IPL 2024