RCB के ही पुराने हथियार से पैट कमिंस देंगे मात, इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं दांव, ये भारतीय होगा इम्पैक्ट प्लेयर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB vs SRH: RCB के ही पुराने हथियार से पैट कमिंस देंगे मात, इस प्लेइंग-XI पर खेल सकते हैं दांव, ये भारतीय होगा इम्पैक्ट प्लेयर

RCB vs SRH: पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद इस बार औसतन प्रदर्शन कर रही है. एसआरएच ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 5 में से 3 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है. अंक तालिका में एसआरएच पांचवे स्थान पर है. सोमवार 15 अप्रैल को हैदराबाद अपना 6वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs SRH) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेलेगी.

एसआरएच ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 रनों से मात देकर जीत हासिल की थी. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ भी कप्तान पैट कमिंस इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

RCB vs SRH: हेड और अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत

  • अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड एक बार फिर से आरसीबी के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है.
  • पिछले मुकाबले में भी हेड ने 15 गेंद में 21 रन बनाए थे, जबकि अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 16 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा दोनों बल्लेबाज़ पिछले 3 मैच से टीम को शानदार शुरुआत दिला रहे हैं.
  • ऐसे में एक बार फिर से हेड और अभिषेक की जोड़ी नज़र आ सकती है.

RCB vs SRH:मार्करम और क्लासेन मज़बूत करेंगे मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर एडेन मार्करम मोर्चा संभाल सकते हैं. हालांकि मार्करम ने पिछले मुकाबले में निराश किया था. इसके अलावा नंबर 4 पर पिछले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी.
  • उन्होंने 37 गेंद में 64 रनों की पारी खेली थी. वहीं नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को मौका मिलेगा, जो आईपीएल 2024 में अब तक कई शानदार पारियां खेल चुके हैं.
  • इसके अलावा नंबर 6 पर अब्दुल समद को मौका मिलने की उम्मीद है. समद ने अब तक खेले गए लगभग मैच में एक फीनिशर की भूमिका निभाई है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 12 गेंद में 25 रन बनाए थे.

RCB vs SRH: अनुभवी गेंदबाज़ी युनिट का रहेगा बोलबाला!

  • आरसीबी के खिलाफ स्पिन गेंदबाज़ के रूप में शाहबाज़ अहमद के उपर ज़िम्मेदारी होने वाली है. शाहबाज़ अब तक सीज़न में किफायती गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी अपना योगदान दे रहे हैं.
  • इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कप्तान पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज मोर्चा संभालेंगे. उनके अलावा जयदेव उनादकट और टी नटराजन को भी अंतिम एकादश में मौका मिलने की उम्मीद है.
  • भुवी को पिछले मैच में 2 विकेट मिला था, जबकि कमिंस, नटराजन और उनादकट ने 1-1 विकेट चटकाए थे.

आरसीबी के खिलाफ एसआरएच की संभावित प्लेंइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन (इंपैक्ट प्लेयर राहुल त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ

pat cummins RCB vs SRH SRH vs RCB IPL 2024