हार्दिक के खिलाफ उनके ही सबसे बड़े दुश्मन को उतारेंगे पैट कमिंस, ऐसी होगी मुंबई के खिलाफ SRH की प्लेइंग-XI

Published - 05 May 2024, 12:01 PM

MI vs SRH: हार्दिक के खिलाफ उनके ही सबसे बड़े दुश्मन को उतारेंगे पैट कमिंस, ऐसी होगी मुंबई के खिलाफ S...

MI vs SRH: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनरइजर्स हैदराबाद इस सीज़न शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक खेले गए 10 मैच में 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में एसआरएच 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है.

टीम अपना आगामी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच को एसआरएच अपने नाम कर प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत करना चाहेगी. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस अपनी इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

MI vs SRH: हेड और अभिषेक की जोड़ी करेगी शुरुआत

  • अब तक खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी कमाल का प्रदर्शन करते आई है. दोनों बल्लेबाज़ टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में माहिर हैं.
  • हेड ने पिछले मुकाबले में भी 44 गेंद में 58 रनों की सूझ-बूझ भरी पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच में 44 की औसत के साथ 396 रन बनाए हैं. वहीं अभिषेक शर्मा भी 10 मैच में 31.50 की औसत के साथ 315 रन बना चुके हैं.

MI vs SRH:ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर अनमोलप्रीत सिंह को एक और मौका दिया दा सकता है. उन्होंने सीज़न में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और खासा प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि पैट कमिंस उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक और मौका दे सकते हैं.
  • नंबर 3 पर 20 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने अपनी जगह को नंबर 4 पर स्थाई कर लिया है. पिछले मुकाबले में भी रेड्डी ने 42 गेंद में 76 रनों की दमदार पारी खेली थी.
  • उन्होंने 3 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए थे. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन को मौका दिया जाएगा, जो इस सीज़न अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं.
  • क्लासेने इस सीज़न 10 मैच में 48.14 की औसत के साथ 337 रन बना चुके हैं. उनके अलावा अब्दुल समद और शाहबाज़ अहमद फिनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे.

MI vs SRH: मज़बूत है गेंदबाज़ी विभाग

  • फिरकी गेंदबाज़ के तौर पर शाहबाज़ अहमद के कंधो पर ज़िम्मेदारी होगी. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग हैदराबाद का काफी मज़बूत नज़र आता है.
  • टीम के पास कई अनुभवी गेंदबाज़ी शामिल हैं. ऐसे में पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन और मार्को जानसेन मोर्चा संभालेंगे.
  • भुवी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी शानादार गेंदबाज़ी से 3 विकेट लेकर टीम को मैच जीताया था, जबकि पैट कमिंस और टी नटराजन को भी 2-2 सफलता मिली थी.

MI के खिलाफ SRH की संभावित-XI

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.

ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

MI vs SRH IPL 2024 pat cummins SRH vs MI