CSK को चेपॉक में रौंदने के लिए इस कमजोरी कड़ी को बाहर करेंगे पैट कमिंस, ऐसी होगी SRH की मुख्य 11

author-image
Alsaba Zaya
New Update
CSK vs SRH: CSK को चेपॉक में रौंदने के लिए इस कमजोरी कड़ी को बाहर करेंगे पैट कमिंस, ऐसी होगी SRH की मुख्य 11

CSK vs SRH: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 46 सीएसके और हैदराबाद (CSK vs SRH)के बीच रविवार 28 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें इस सीजन आपस में भिड़ चुकी है तब हैदराबाद ने अपने घर पर सीएसके को धूल चटाई थी. हालांकि होने वाले मुकाबले के लिए सीएसके के पास अपनी पुरानी हार का हिसाब चुकाने का शानदार मौका है. लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआएरच भी चेन्नई को कड़ी टक्कर देगी. शानादार फॉर्म मे चल रही हैदराबाद सीएसके के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है.

CSK vs SRH: सलामी जोड़ी में नहीं होगा बदलाव

  • इस सीज़न हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि दोनों की जोड़ी आईपीएल 2024 में सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है.
  • दोनों इस बार अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिला रहे हैं. अब तक खेले गए 7 मैच में हेड ने 46.43 की औसत और 212.42 की धुआंधार स्ट्राइक रेट के साथ 325 रन बना चुके हैं.
  • जबकि अभिषेक शर्मा भी 218.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 8 मैच में 288 रन बना चुके हैं. सीएसके के खिलाफ भी दोनों तूफानी पारी खेलने की भरपूर कोशिश करेंगे.

CSK vs SRH: मध्यक्रम में मज़बूत रहेगा एसआरएच का खेमा

  • तीसरे नंबर पर तूफानी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम मोर्चा संभालेंगे. अब तक खेले गए 8 मुकाबले में मार्करम के बल्ले से एक अर्धशतक के अलावा कई तूफानी पारी निकल चुकी है.
  • वहीं नंबर 4 पर युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन, शाहबाज़ अहमद और अब्दुल समद मोर्चा संभालेंगे.
  • ये तीनों बल्लेबाज़ लगभग सभी मैच में हैदराबाद के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस अपने मध्यक्रम में भी छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेंगे.

गेंदबाज़ी विभाग में सकता है बड़ा बदलाव

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में मयंक मार्कंडे का पत्ता साफ हो सकता है. उन्होंने पिछले मुकाबले में खराब गेंदबाजी की थी और लगातार हैट्रिक छक्के भी दिए थे, ऐसे में उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है.
  • इसके अलावा शाहबाज़ अहमद भी बतौर फिरकी गेंदबाज़ अपने हाथ खोलेंगे. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में पैट कमिंस, टी नटराजन के अलावा भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट को मौका दिया जाएगा. ये अनुभवी गेंदबाज़ सीेएसके के खिलाफ नई योजना के साथ गेंदबाज़ी कर सकते हैं.

CSK vs SRH: सीएसके के खिलाफ एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन (इंपैक्ट खिलाड़ी ट्रेविस हेड).

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश

pat cummins CSK vs SRH SRH vs CSK IPL 2024