इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है ऑरेन्ज-आर्मी, केन विलियमसन क्या करेंगे बदलाव?

author-image
Rahil Sayed
New Update
SRH Predicted Playing 11 vs RCB

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2022 में खराब शुरुआत करने के बाद धमाकेदार वापसी की है. हैदराबाद ने लगातार पिछले 4 मुकाबले जीतकर सबको हैरान कर दिया. हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है. ऐसे में अब टीम का अगला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 23 अप्रैल को है.

सनराइज़र्स (SRH) आरसीबी के खिलाफ भी अपना विनिंग मोमेंटम ज़रूर जारी रखना चाहेगी और 2 पॉइंट लेकर अंक तालिका में टॉप 4 में अपनी जगह बनाना चाहेगी. ऐसे में एसआरएच, आरसीबी के खिलाफ अपनी पूरी जान जोख देगी. तो आइये जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले में सनराइज़र्स किस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी.

                     SRH Playing 11 vs RCB

1) अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma

भारत के अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पिछले कुछ सालों से आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के साथ जुड़े हुए हैं. इस सीज़न अभिषेक को उनकी फ्रेंचाइजी ने नई ज़िम्मेदारी दी है. आईपीएल 2022 में अभिषेक हैदराबाद के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं और काफी प्रभावित भी कर रहे हैं. सीएसके के खिलाफ भी इन्होंने ज़बरदस्त अर्धशतक लगाया था. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ भी इनका खेलना तय है.

2) केन विलियमसन

Kane Williamson

न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. यह साल 2018 से हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं, और लगातार बल्ले से ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं. पिछले सीज़न विलियमसन को बीच सीज़न में ही टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया था. इस सीज़न खराब शुरुआत के बाद अब विलियमसन भी अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. साथ ही कप्तानी भी ज़बरदस्त कर रहे हैं. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ केन टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

3) राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी इस सीज़न भी अपने बल्ले से कहर ढाते हुए नज़र आ रहे हैं. इन्होंने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 71 रनों की तूफानी पारी खेली थी. एसआरएच का ऑरेंज कलर त्रिपाठी को काफी रास आ रहा है और तीसरे नंबर पर यह काफी अच्छी लय में बल्लेबाज़ी करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. ऐसे में राहुल आरसीबी के खिलाफ भी ज़रूर एक्शन में नज़र आएंगे.

4) एडेन माक्रम

Aiden Markram

दक्षिण अफ्रीका के एडेन माक्रम इस बार आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. इन्होंने राजस्थान के खिलाफ एसआरएच के लिए सर्वाधिक 57 रन बनाए थे. वहीं केकेआर के खिलाफ भी पिछले मुकाबले में माक्रम ने नाबाद 68(36) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और मैच को ख़त्म किया था. एसआरएच के लिए माक्रम का बल्ला जमकर बोल रहा है. साथ ही यह एक अच्छे गेंदबाज़ी विकल्प भी हैं. आरसीबी के खिलाफ यह प्लेइंग 11 में ज़रूर नज़र आएंगे.

5) निकोलस पूरन

Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज़ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन इस साल आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. इनको ऑक्शन के दौरान एसआरएच ने इनको काफी महंगा खरीदा था.पूरन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 रनों की तूफानी पारी खेली थी, और अच्छी लय में भी नज़र आए थे. हालांकि इस आईपीएल में अब तक यह स्टार खिलाड़ी अपनी उस ताबड़तोड़ फॉर्म में नज़र नहीं आया है. लेकिन टीम फिर भी इनको बैक करना चाहेगी और आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग 11 में बरक़रार रखना चाहेगी.

6) शशांक सिंह

Shashank Singh

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई के ऑलराउंडर शशांक सिंह को 20 लाख रूपये में खरीदा था. जिसके चलते इन्होंने इस सीज़न अपना आईपीएल डेब्यू भी किया. शशांक एक ऑलराउंडर हैं. मिडिल ऑर्डर में अपनी पावरफुल हिटिंग के लिए बखूबी जाने जाते हैं. साथ ही वो राइट आर्म मीडियम गेंदबाज़ भी हैं. हालांकि प्लेइंग 11 में शामिल होने के बावजूद भी शशांक को खुद को साबित करने का इतना मौका नहीं मिला है. ऐसे में टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को चेंज नहीं करना चाहेगी और आरसीबी के खिलाफ भी इनको टीम में शामिल करना चाहेगी.

7) जगदीश सुचित

Jagdeesha Suchith

कर्णाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर जगदीश सुचित इस सीज़न आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को रिप्रेजेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर के इंजर्ड होने के बाद हैदराबाद ने सुचित को टीम में शामिल किया था. जिसमें उन्होंने 1 विकेट भी हासिल किया. वहीं पंजाब के खिलाफ भी सुचित ने अच्छी गेंदबाज़ी की. ऐसे में अब आरसीबी के खिलाफ भी यह प्लेइंग 11 में ज़रूर शामिल हो सकते हैं.

8) मार्को जैनसन

Marco Jansen

दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर मार्को जैनसन ने आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया है. जैनसन एक अच्छी कद काठी के गेंदबाज़ हैं और उसका फायदा भी अपनी गेंदबाज़ी में वो बखूबी उठाते हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ किफायती गेंदबाज़ी की थी. साथ ही यह बल्ले से भी अच्छा दमखम दिखा सकते हैं इनको टीम आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग 11 से ड्रॉप करना नहीं चाहेगी.

9) भुवनेश्वर कुमार

bhuvneshwar kumar

भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में कई सालों से ऑरेंज आर्मी (SRH)  का हिस्सा हैं. इन्होंने लगातार 2 सीज़न इस टीम से खेलते हुए पर्पल कैप भी हासिल किया है. इस सीज़न भी भुवी का प्रदर्शन अब तक ठीक-ठाक रहा है. यह हैदराबाद फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और साथ ही प्रमुख गेंदबाज़ भी. ऐसे में इनका एसआरएच के लिए हर एक मुकाबला खेलना लगभग तय है.

10) टी नटराजन

T Natrajan

भारतीय टीम के लिए खेल चुके टी नटराजन सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए अहम गेंदबाज़ों में से एक हैं. इस सीज़न भी नटराजन अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं. अब तक खेले गए 6 मैचों में नटराजन ने 8.66 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसके चलते पर्पल कैप की रेस में भी इनका नाम शुमार है. नटराजन ने पंजाब के खिलाफ भी 1 विकेट चटकाया था. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ भी नटराजन प्लेइंग में ज़रूर शामिल होंगे.

11) उमरान मलिक

Umran Malik

भारत के अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने एसआरएच (SRH) के लिए अपनी गेंदबाज़ी से सबको हैरान करके रख दिया है. मलिक अपनी तेज़ रफ़्तार की गेंदबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. यह 150KMPH की रफ़्तार से लगातार गेंदबाज़ी करने का दम रखते हैं. वहीं पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ इन्होंने 6.75 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी 2 विकेट झटकाए थे. इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. जिनके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. इनका आरसीबी के खिलाफ खेलना तय है.

SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2022 SRH vs RCB 2022