SRH vs MI: दांव पर लगी साख को बचाना चाहेगी ऑरेंज आर्मी, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मुंबई इंडियंस को दे सकती है चुनौती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH POSSIBLE PLAYING XI

SRH Possible Playing XI: मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहली बार भिड़ती नजर आएगी। SRH बनाम MI क्लैश 17 मई (मंगलवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। SRH ने IPL 2022 में अब तक 12 मैच खेले हैं।

उसने 5 मैच जीते हैं और 7 हारे हैं। उसके 10 अंक हैं। अगर हैदराबाद ये मुकाबला हार जाती है तो उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ेगा। ऐसे में ऑरेंज आर्मी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। इस मुकाबले से पहले हम यहाँ सनराइजर्स हैदराबाद की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे....

SRH के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का आगाज

srh

सबसे पहले हम बात करेंगे हैदराबाद के ओपनिंग प्लेयर्स की। बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर हो सकते हैं। केन विलियमसन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए हैं। वह इस सीजन बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।

विलियमसन ने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से संघर्ष किया है। इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं की हैं। वहीं अभिषेक शर्मा कई मैचों में शुरुआती 6 ओवर का फायदा उठाने में कामयाब रहे हैं। शर्मा टीम के लिए हाई स्कॉरर रहे हैं। ऐसे में मुंबई के खिलाफ आप इन्ही ओपनिंग जोड़ी को पारी की शुरुआत करते देख सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

srh playing xi

अगर हम हैदरबाद के मीदल ऑर्डर की बात करें तो, राहुल त्रिपाठी अगले मैच में SRH के लिए नंबर 3 बल्लेबाज होंगे। राहुल त्रिपाठी ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने टीम के लिए कही जिताऊ परियाँ खेली है। त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान की है। ऐसे में केन उन्हे इसी नंबर पर भेजना चाहेंगे।

उनके अलावा नंबर-4 और 5 पर क्रमश: एडन मार्करम और निकोलस पूरन का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। अबतक इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए हैदराबाद को मैच जिताए हैं। इसके साथ ही नंबर-6 के बल्लेबाज के तौर पर शशांक सिंह के टीम में मौजूद होने की संभावना है, अंत के ओवर में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सभी के दिल जीते हैं।

SRH बॉलिंग यूनिट

srh playing xi

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी क्रम की बात की जाए तो टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट रही है। टीम की बॉलिंग यूनिट को मजबूती देने वाले मुख्य खिलाड़ी का नाम है उमरान मलिक। उमरान ने हैदराबाद के लिए कई जिताऊ स्पेल फेंके हैं। वहीं जगदीश सुचित अगले गेम में वाशिंगटन सुंदर की जगह ले सकते हैं। सुंदर ने पिछले मैच में 10.0 की इकॉनमी से काफी महंगे साबित हुए थे।

उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने अब तक टीम के लिए अच्छा काम किया है। उमरान मलिक के साथ नटराजन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मार्को जेनसन आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 8 मैचों में 39.14 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। हालांकि 8.56 इकानॉमी रेट के साथ ये गेंदबाज टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं।

SRH Playing XI vs MI

SRH Probable Playing XI vs RCB

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

IPL 2022 MI vs SRH MI VS SRH IPL 2022 MI VS SRH IPL 65TH MATCH SRH PLAYING XI