VIDEO: हार के बाद भी विराट कोहली के फैन हुए SRH के खिलाड़ी, ऑटोग्राफ लेने के लिए लगाई लंबी कतार, तो रन मशीन ने ऐसे जीता दिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: हार के बाद भी विराट कोहली के फैन हुए SRH के खिलाड़ी, ऑटोग्राफ लेने के लिए लगाई लंबी कतार, तो रन मशीन ने ऐसे जीता दिल

गुरुवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबले को आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने आसानी के साथ हासिल किर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के शानदार शतक के दम पर हैदराबाद ने 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की आतिशी पारी के बाद यह लक्ष्य बिलकुल छोटा हो गया और आरसीबी ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं मैच के बाद विराट कोहली और हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने पहुंचे SRH खिलाड़ी

विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने पहुंचे SRH खिलाड़ी विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेने पहुंचे SRH खिलाड़ी

इस खूबसूरत वीडियो को आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. जिसमें विराट कोहली हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों को अपना ऑटोग्राफ देते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में हैदराबाद के युवा खिलाड़ी मयंक डागर के अलावा कई जूनियर खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली सभी को अपना ऑटोग्राफ दे रहे हैं.

विराट ने किसी खिलाड़ी की जर्सी पर तो किसी खिलाड़ी की टोपी पर अपना ऑटोग्राफ दिया. इस दौरान वह अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ मज़ाक भी कर रहे थे. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. विराट ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक बनाया जिसके दम पर आरसीबी ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

लंबे अरसे बाद विराट का शतक

publive-image

गौरतलब है कि विराट कोहली ने लंबे अरसे बाद आईपीएल में शतक जमाया है. उन्होंने 63 गेंद में 100 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके भी जड़े. विराट ने इस दौरान 158.73 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. विराट का इस सीज़न काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में 44.83 की औसत के साथ 538 रन बनाए हैं. विराट का प्रदर्शन देख जूनियर खिलाड़ी भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: “अब टेस्ट क्रिकेट की बारी है”, शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने भारतीय फैंस से किया वादा, WTC फाइनल से पहले भरी हुंकार

Virat Kohli RCB SRH vs RCB IPL 2023