4,4,4,4,4,4,4,4..., SRH के लिए IPL 2024 से पहले खुशखबरी, 6 करोड़ी खिलाड़ी ने 12 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
srh player travis head hit fifty at just 12 balls and smashed 119 runs against west indies before ipl 2024

IPL 2024: आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज़ होने में अब लगभग 2 महीने का समय बचा है. आगामी आईपीएल सीज़न की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. सीज़न का आगाज़ शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में खुशी की लहर दौड़ उठी है. टीम का एक खिलाड़ी खतरनाक फॉर्म में लौट चुका है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी को एसआरएच ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में 6 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटा SRH का 6 करोड़ी खिलाड़ी

publive-image

हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head)की, जो इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रहे हैं. उन्हें एसआरएच ने आईपीएल 2024 के लिए अपने दल में शामिल किया है. हालांकि अब वे आगामी सीज़न से पहले अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए धागा खोल दिया है. उनकी पारी से एसआरएच का खेमा कहीं न कहीं बेहद खुश होगा.

119 रनों की खेली शानदार पारी

publive-image

इस मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 134 गेंद में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने ऐसे समय पर आकर शतक जड़ा, जब ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज़ इस पिच पर संघर्ष कर रहे थे. इस मैच की बात करें तो पहली पारी में वेस्टइंडीज़ ने 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 283 रन बना लिया और 95 रनों की बढ़त हासिल की थी. बता दें कि ट्रेविस हेड ने सिर्फ चौको-छक्को की बदौलत महज 12 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक दी थी.

6 साल बाद हुई वापसी

publive-image

ट्रेविस हेड (Travis Head) आईपीएल 2024 के ज़रिए 6 साल बाद वापसी करेंगे. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2017 में खेला था. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 मैच में भाग लिया है और 29.29 की औसत के साथ 205 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया. देखना दिलचस्प होगा की वे 6 साल बाद आईपीएल में क्या कमाल दिखा पाते हैं.

यह भी पढ़ें: “हमने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसने…”, डबल सुपर ओवर में मिली हार के बाद बौखलाए इब्राहिम जादरान, बताया कहां हुई चूक

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड्स, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां

Travis Head AUS vs WI IPL 2024