IPL डेब्यू के लिए 4 साल तक SRH के इस खिलाड़ी ने किया इंतजार, अब एक ही मैच में दुनिया में पीटा डंका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
SRH एनॉलिसिस: इस बार हैदराबाद ट्रॉफी जीतने का सपना करेगी पूरा? जानिए IPL 2023 में टीम की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस साल आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन के लिए चर्चाओं में है. इसकी वजह टीम के युवा खिलाड़ी भी हैं जिसमें अब शशांक सिंह (Shashank Singh) का भी नाम शामिल हो गया है. शशांक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें साल 2017 से ही प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज किया जा रहा था. लेकिन, उन्होंने सब्र रखा और इसका फल उन्हें ही नहीं बल्कि टीम को भी कैसे मिला ये हर किसी ने देखा. 9 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका दिया गया. लेकिन, खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा. जब SRH की ओर से बल्लेबाजी का मौका मिला तो शशांक ने एक ही मैच में छाप छोड़ दी.

शशांक ने पहले ही मैच में बरपाया कहर

Shashank Singh Against GT

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में शशांक का इंतजार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए 9 अप्रैल को भी खत्म हुआ नहीं हुआ था. उन्हें आखिर में मौका गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिला जिसे भुनाने से वो चूके नहीं और अपना अटैकिंग अंदाज दिखाया. 30 साल के इस बल्लेबाज ने लगातार छक्के मारने की क्षमता से क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का स्कोर गुजरात के खिलाफ 160 रन था. लेकिन, फैंस एक बड़े स्कोर की तरफ इस लक्ष्य को देख रहे थे.

हालांकि जब स्कोर को और बड़ा करने का मौका आया चो दाएं हाथ के बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने वो कर दिखाया. आईपीएल 2022 में अपनी पहली पारी के लिए आए और पूरे पार्क में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक लॉकी फर्ग्युसन को निशाने पर लिया. छत्तीसगढ़ के इस बल्लेबाज ने SRH की ओर से खेलते हुए आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े और महज 6 गेंदों में 416.67 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए.

विस्फोटक बल्लेबाजी से शशांक ने जीत लिया दिल

Shashank Singh

शशांक सिंह (Shashank Singh) की इस विस्फोटक पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 ओवर में 195/6 रन बनाए थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस पारी में उन्होंने एक चौका भी जड़ा था. उनके इस पारी की हरभजन सिंह समेत कई बड़े दिग्गजों ने भी तारीफ की थी. 21 नवंबर 1991 को जन्मे शशांक सिंह ने 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में 10 दिसंबर 2015 को मुंबई के लिए लिस्ट ए मैच में डेब्यू किया था.

4 साल तक बेंच पर डेब्यू का करते रहे इंतजार

Shashank Singh IPL Debut

दरअसल आईपीएल में डेब्यू के लिए शशांक सिंह को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2017 के लिए 10 लाख रुपये में खुद से जोड़ा था. लेकिन, उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. 2018 में शशांक (Shashank Singh) को आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें उस दौरान भी मौका नहीं मिला. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन पर ऑक्शन में दांव खेला और प्लेइंग इलेवन में खेलने का भी मौका दिया.

IPL 2022 Shashank Singh