6,6,6,6,6,6.., मिनी IPL 2024 में गेंदबाजों की तुड़ाई कर रहा है SRH का ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 85 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
srh player heinrich klaasen hit 85 runs at just 35 balls in sa20 before ipl 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अच्छी खबर आई है. टीम के एक बल्लेबाज की विस्फोटक पारी ने न सिर्फ टीम मैनेजमेंट बल्कि फैंस को भी रोमांचित किया है. इस बल्लेबाज की पारी देखने के बाद एसआरएच उम्मीद कर सकती है कि उसका आगामी IPL सीजन अच्छा जाने वाला है. आईए जानते हैं उस बल्लेबाज और उसकी पारी के बारे में...

IPL 2024 से पहले दिखाया खतरनाक फॉर्म

Heinrich Klaasen Heinrich Klaasen

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले साउथ अफ्रीका में टी 20 लीग खेली जा रही है. इस लीग में न सिर्फ वे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो आईपीएल में खेलते हैं बल्कि लीग की टीमें ही इस इवेंट की फ्रेंचाइजी ओनर भी हैं. आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में डरबन सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हैं. 11 जनवरी मुंबई इंडियंस केपटाउन के खिलाफ खेलते हुए इस तूफानी बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 85 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

मैच पर एक नजर

Heinrich Klaasen Heinrich Klaasen

मैच में  मुंबई इंडियंस केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान रिकेल्टन के 87 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे. 208 के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन ने 16.3 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बना लिए थे. इसी समय बारिश ने बाधा डाली और डरबन के डीएलएस मेथड के माध्यम से 11 रन से विजेता घोषित किया गया. इस जीत में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की पारी की अहम और निर्णायक रही.

पिछले सीजन भी रहा जोरदार प्रदर्शन

Heinrich Klaasen Heinrich Klaasen

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) जिस तरह की फॉर्म में पिछले साल डेढ़ साल से चल रहे हैं उसे देखते हुए एसआरएच को पूरी उम्मीद है कि वे IPL 2024 में भी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे लेकिन इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन भी टीम को निराश नहीं किया था. क्लासेन ने पिछले सीजन के 12 मैचों की 11 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 448 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर थे. उनका औसत 49.78 और स्ट्राइक रेट 177.08 रहा था.

ये भी पढ़ें- भारत के पड़ोसी मुल्क ने BCCI के आगे फैलाए हाथ, अपने देश में IPL करवाने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- महज 24 साल की उम्र में टीम इंडिया के इस ओपनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान! इस वजह से नहीं पहनना चाहता ब्लू जर्सी 

SRH heinrich klaasen SA20 IPL 2024