6,6,6,6,6... काव्या मारन के 13 करोड़ी खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, IPL से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में ठोका शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,6,6,6... काव्या मारन के 13 करोड़ी खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, IPL से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में ठोका शतक

Harry Brook: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2022 के उनके प्रदर्शन को भुला पाना काफी मुश्किल है। आईपीएल के 15वें सत्र में एसआरएच का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए। दिसंबर 2022 में हुए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई मैच विनर खिलाड़ियों दांव खेले हैं। इन्हीं में से एक है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक। SRH ने ब्रूक पर करोड़ों की बोली लगाई थी और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखने के बाद फ्रेंचाइजी का यह दांव बिल्कुल सही लग रहा है।

Harry Brook ने सैकड़ा जड़ SRH के करोड़ों के दांव को किया सही साबित

Harry Brook

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लिश टीम को बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। इसी बीच युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी धमाकेदार पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया।

उन्होंने पूर्व कप्तान जो रूट के साथ शानदार साझेदारी कर शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी को देख आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद काफी खुश हुई। क्योंकि आईपीएल 2023 में ब्रूक इसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी का खुश होना तो लाज़मी है।

Harry Brook पर SRH ने खेला था बड़ा दांव

Harry Brook

23 दिसंबर को कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में हैरी ब्रुक को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली थी। नीलामी में हैरी पर जमकर लगाई गई थी। हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी खेमे में जोड़ने की फिराक में थी। लेकिन आखिरी में करोड़ों की बाजी लगा सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया।

उन्होंने 13.25 करोड़ रुपए का दांव खेल इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इसी के साथ वह आईपीएल 2023 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक भी रहे। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें। इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी घातक बल्लेबाजी टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।

Harry Brook की पारी ने जीता सबका दिल

Harry Brook

इंग्लैंड टीम के प्रभावशाली युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपनी दमदार पारी से सबका दिल जीता। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में महज 105 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके अलावा उन्होंने 145 गेंदों पर 150 रन भी बनाए। हालांकि, अब वह अपने टेस्ट क्रिकेट के दोहरे शतक के काफी नजदीक हैं।

उन्होंने आतिशी पारी खेलने के साथ-साथ जो रूट के साथ अच्छी साझेदारी भी की। इन दोनों की पारी के बूते ही टीम मुकाबले के पहले दिन ही तीन विकेट के नुकसान पर 315 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। लेकिन बारिश के चलते पहले दिन के खेल को बीच में ही रोकना पड़ा।

SRH इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम IPL 2023 Harry Brook आईपीएल 2023 हैरी ब्रूक