SRH के खोटे सिक्के का इस लीग में चला जादू, चौको-छक्के की लगाई झड़ी, महज इतनी गेंद में ठोके 76 रन

Published - 25 Jul 2023, 11:43 AM

SRH player anmolpreet singh hit 76 runs in 54 balls in Sher E Punjab T20 Cup 2023

SRH: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इन दिनों शेर-ए-पंजाब टी-20 क्रिकेट कप की मेजबानी कर रहा है। 20 जुलाई से पंजाब में इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। इस टूर्नामेंट के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं, जो 10 लीग मैच खेलेगी। आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी भी इसका हिस्सा है। इसी बीच हाल ही में आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले एक बल्लेबाज ने तूफ़ानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

SRH के खोटे सिक्के ने इस टूर्नामेंट में मचाया धमाल

SRH: Anmolpreet Singh

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) इस समय पंजाब में हो रहे शेर-ए पंजाब टी20 कप 2023 का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में वह सिद्धार्थ कौल की अगुवाई वाली टीम हैम्पटन फाल्कन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, 24 जुलाई को ट्राइडेंट स्टैलियंस के साथ खेले गए मैच में वह धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर खूब रन कुटें। अनमोलप्रीत सिंह ने 54 गेंदों पर 140 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 76 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

आईपीएल में हुआ था फ्लॉप

Anmolpreet Singh

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। चार मुकाबलों में वह महज 105 रन बना सके थे। हालांकि, शेर-ए पंजाब टी20 कप में उनका धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसी के साथ बता दें कि अनमोलप्रीत सिंह की 76 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

नेहाल वढेरा की कप्तानी वाली टीम ने हैम्पटन फाल्कन्स को छह विकेट से शिकस्त दी। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पटन फाल्कन्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 139 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में नेहाल वढेरा के अर्धशतक के बदौलत ट्राइडेंट स्टैलियन ने 144 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Sher-e-Punjab T20 Cup 2023 anmolpreet singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.