आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है और इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. इस साल मेगका ऑक्शन में टीम ने अपने गेंदबाजी क्रम पर खासा ध्यान दिया था और बल्लेबाजी क्रम को भी मजबूत करने की कोशिश की है.
मेगा नीलामी फ्रेंचाइजी ने कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी दांव खेला है. जो टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं. इसमें बल्लेबाजी क्रम से लेकर गेंदबाजी क्रम में भी विदेशियों की मौजूदगी है. लेकिन, नियम के मुताबिक टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को ही जगह दे सकती हैं.
इसलिए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद जगह देगी इसे लेकर फैंस जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना पहला मैच 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए...
1. एडन माक्ररम
सलामी बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) का खेलना तय माना जा सकता है. क्योंकि टीम के पास ओपनिंग के तौर पर ज्यादा अनुभवी और खास विकल्प नहीं है. इसलिए राजस्थान के खिलाफ उन्हें फ्रेंचाइजी आजमाना चाहेगी. मार्क्रम के आईपीएल करियर पर एक नजर दौड़ाएं, तो उन्होंने पिछले साल ही पंजाब किंग्स की ओर से इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था.
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में मार्क्रम को सिर्फ 6 मैच में ही खेलने का मौका मिला था. हालांकि पंजाब ने उन्हें मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी थी. ऐसे में अगर मार्क्रम को ओपनिंग के तौर पर उतारा जाता है तो आईपीएल 2022 में पहली बार उन्हें इस पोजिशन पर खेलते हुए देखा जाएगा और वो इस पोजिशन पर खुद को साबित भी करना चाहेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग कर चुका है. हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में ज्यादा कुछ अनुभव नहीं है. लेकिन, उन्हें इस जिम्मेदारी के तौर पर आजमाया जा सकता है. यानी विदेशी खिलाड़ी के तौर पर उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है.
2. केन विलियमसन
इस लिस्ट में दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर केन विलियमसन का प्लेइंग इलेवन में उतरना तय है. क्योंकि कप्तानी की जिम्मेदारी होने के साथ ही उन पर बल्लेबाजी की भी खास जिम्मेदारी होगी. विलियमसन का नाम विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है. लेकिन, उनमें खास काबिलियत ये है कि वो परिस्थिति के मुताबिक अपने खेल में बदलाव करना जानते है.
पिछले सीजन में इसका बड़ा उदाहरण है. विलियमसन बीते 6 सालों से लगातार इसी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मैनेजमेंट के साथ तालमेल बिठाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन, उनसे बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. क्योंकि पिछले साल से ही वो अपनी इंजरी की समस्याओं से जूझ रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पहले बल्लेबाज के तौर पर इस बार रिटेन किया था. आईपीएल में तीसरे नंबर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. संभावना है कि उनकी पोजिशन से मैनेजमेंट छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. ऐसे में दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर विलियमसन की जगह टीम में फिक्स है.
3. निकोलस पूरन
तीसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर निकोलस पूरन प्लेइंग इलेवन में उतरेंगे. उन्होंने नंबर पर मैनेजमेंट निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के साथ जाना पसंद करेगी. इस समय वो जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं. हाल ही में जब वेस्टइंडीज टीम भारतीय दौरे पर आई थी तब उन्होंने जमकर रन बनाए थे. तीन मैचों में लगातार उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
मेगा ऑक्शन के बाद उन्होंने खुद को साबित कर दिया था कि वो उन पर दांव खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सही फैसला लिया है. हालांकि बीते साल आईपीएल में पूरन आउट ऑफ फॉर्म में थे. लेकिन, इस साल जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि 15वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखे जाएंगे. इसके साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निकोलस पूरन पर ही होगी.
4. मार्को जॉनसेन
चौथे नंबर पर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (Marco Jansen) को प्लेइंग इलेवन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मौका दे सकती है. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था. पिछले साल उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से उन्हें खेलते हुए देखा गया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से कुछ खास छाप नहीं छोड़ी थी. लेकिन, जिस तरह की फॉर्म में मार्को हैं उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
जानसेन अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही मौका पड़ने पर बल्लेबाजी की भूमिका भी निभा सकते हैं. उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा था. इसके साथ साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से भी लोगों को लुभाया था. यानी प्लेइंग इलेवन में चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर वो शामिल हो सकते हैं.