आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है और इस सीजन के 8 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं. इस सीजन का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 187 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी हैदराबाद महज 10 रन से हार गई थी. इस रिपोर्ट में आज हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जिसे एक समय में हैदराबाद 6 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर खरीदने को तैयार थी लेकिन, अब 70% डिस्काउंट पर खरीदने के बाद भी पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी...
इसी साल चेन्नई ने इस खिलाड़ी को किया था रिलीज
दरअसल हम बात करने जा रहे हैं ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) की. बीते साल खराब प्रदर्शन के चलते इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने नीलामी से पहले ही जाधव को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. पिछले साल यूएई (UAE) में उन्हें 8 मैच में खेलने का मौका दिया गया था.
8 मैच की 5 पारी में बल्लेबाजी करते हुए केदार जाधव ने 20.66 की औसत से 62 रन बनाए थे. इस दौरान एक भी मैच में सीएसके (CSK) ने जाधव को गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया था. लेकिन, इस साल उन्हें चेन्नई ने रिलीज की लिस्ट में डाल दिया था.
2 करोड़ था जाधव का बेस प्राइस
इस साल (2021) की नीलामी में केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था. उन्हें खरीदने के लिए सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बोली लगाई थी और उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ लिया था. लेकिन पहले मैच की प्लेइंग 11 में जाधव की मौजूदगी नहीं दिखी. ऐसे में अब टीम पर कई सवाल उठने लगे हैं.
चेन्नई से पहले केदार जाधव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) का हिस्सा थे. लेकिन, साल 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इस दौरान जाधव को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए चेन्नई और हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
75% डिस्काउंट पर खरीदने के बाद भी अब जाधव को SRH नहीं दे रही मौका
जाधव को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सीएसके को साल 2018 में कड़ी टक्कर दी थी. यहां तक कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर 6.75 करोड़ की बोली भी लगाई थी. लेकिन अंत में 6.75 करोड़ में खरीदकर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया था.
ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि एक समय में उन्हें 6 करोड़ से ज्यादा प्राइस में खरीदने को तैयार हैदराबाद ने अब जब 75% डिस्काउंट पर जाधव को खरीद लिया है तो उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका क्यों नहीं दे रही है. अब तक आईपीएल करियर में जाधव ने कुल 87 मैच खेले हैं. इनमें से 75 पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 22.82 की औसत से 1,141रन बनाए हैं.