Kane Williamson की जगह इन 3 खिलाड़ियों पर कप्तानी के लिए दांव खेल सकती है SRH, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान भी लिस्ट में शामिल

author-image
Rahil Sayed
New Update
हार्दिक पंड्या के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं गुजरात के अगले कप्तान, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान लिस्ट में शामिल

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिससे पहले 15 नवंबर तक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी टीमों को रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा था. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है.

जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया गया है. जिसमें न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) एक बड़ा नाम है. सनराइज़र्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान विलियमसन को रिलीज़ किया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आगामी आईपीएल सीज़न में एसआरएच की कप्तानी कौन करेगा? तो आइये ऐसे में जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में जो केन की जगह टीम (SRH) की कमान संभाल सकते हैं.

1) भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar- SRH

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के साथ आईपीएल में जुड़े हुए हैं. वह टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम को काफी बार मैच जिताए हैं.

वहीं उन्होंने केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में कई बार टीम की कप्तानी भी की है. भुवनेश्वर के पास कप्तानी का भी अनुभव है. वहीं टीम के पुराने खिलाड़ी होने की वजह से उनको कप्तानी सौंपी जा सकती है. क्योंकि वह अन्य खिलाड़ियों से ज़्यादा फ्रेंचाइजी को समझने की समझ रखते हैं. इसके अलावा बात करें उनके आंकड़ों की तो, भुवनेश्वर आईपीएल में अब तक कुल 146 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 154 विकेट झटके हैं.

2) एरॉन फिंच

Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के T20 फॉर्मेट के कप्तान एरॉन फिंच आगामी सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान बन सकते हैं. फिंच के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पिछले साल यूएई में अपना पहला T20 विश्वकप भी जीती थी.

आईपीएल 2022 में फिंच कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. लेकिन केकेआर ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया. ऐसे में एसआरएच (SRH) इस बार नीलामी के दौरान फिंच पर बोली लगा सकती है और अपनी टीम में शामिल कर सकती है. हालांकि फिंच अब तक आईपीएल में खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं. फिंच ने आईपीएल में अब तक 92 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.2 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2091 रन बनाए हैं. जिसमें 15 अर्धशतक शामिल है.

3) मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले स्टार बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने काफी लंबे समय बाद रिलीज़ कर दिया. ग़ौरतलब है कि मयंक पिछले सीज़न टीम के कप्तान भी थे. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के चलते पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. जिसके चलते अब मयंक मिनी ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं.

ऐसे में आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) उन पर बोली लगा सकती है. मयंक एक अच्छे ओपनर होने के साथ-साथ टीम के लिए कप्तानी की भूमिका भी निभा सकते हैं. हालांकि इसमें कोई दोहराय नहीं कि केन विलियमसन को रिप्लेस करना मयंक के लिए काफी मुश्किल होगा. वहीं मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अब तक 113 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.59 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2327 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: केन विलियमसन के बाद ये खिलाड़ी बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

ipl bhuvneshwar kumar aaron finch MAYANK AGARWAL SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2023