पठान ने किये कई खुलासे, कहा- फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश रहेगी

Published - 13 May 2018, 07:33 AM

खिलाड़ी

इस आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया है. जिस तरफ इस टीम का अभी तक टूर्नामेंट में सफ़र रहा है उससे इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाने लगा है. बैटिंग, बॉलिंग, और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में इस टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के अनुभवी खिलाड़ी युसूफ पठान ने एक इंटरव्यू में इस बात पर खुशी जाहिर किया. साथ ही अपने प्रदर्शन के बारे में पठान ने कहा कि मुझसे टीम मैनेजमेंट खुश है.

आईपीएल जीतने के बारे में पूछे जाने पर पठान ने कहा, "माशा अल्लाह, ये वाकई मेरे लिए शानदार पल होगा, साथ ही पूरी हैदराबाद टीम के लिए भी. प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंचना हमारे लिए खास है. हमने अभी तक तीनों डिपार्टमेंट (बैटिंग, बॉलिंग, और फील्डिंग) में बेहतर प्रदर्शन किया है. किसी भी टीम के लिए सबसे जरूरी बात होता है कि वह अंडर प्रेसर कैसा प्रदर्शन कर रही है. और हमने इस कंडीशन में निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन हमने कई बार कम स्कोर का बचाव कर मैच जीते हैं. साथ ही हमने बड़े टोटल चेज कर मैच का रुख अपने पक्ष में पलटा है."

बता दें, दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ अभी पिछले मैच में ही इस टीम ने 188 रनों का पीछा करते हुए 9 विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी. हालांकि उस मैच में पंत की तारीफ करते हुए पठान ने कहा कि "एक युवा भारतीय बल्लेबाज को इतने बड़े टूर्नामेंट में इस तरह की बल्लेबाजी देख बेहद खुशी हुई." याद दिला दे इस मैच में पंत ने 63 गेंदों में ताबतोड़ 128 रनों की पारी खेली थी.

हमारे गेंदबाजों ने इस सीजन सबको प्रभावित किया है, साथ ही कप्तान विलियमसन ने उनका उपयोग भी बड़ी ही चतुराई से किया है. युवा गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को ही देख लीजिये. इसने अपनी गेंदबाजी से इतना प्रभावित किया कि इन्हें टीम इंडिया में सेलेक्ट कर लिया गया. दिल्ली के खिलाफ मैच पर बोलते हुए पठान ने कहा कि जिस तरह से ऋषभ पंत उस दिन बल्लेबाजी कर रहा था स्कोर 230 पार जाता दिख रहा था लेकिन हम रोकने में सफल रहे. हम अभी तक अपने प्लान में हमेशा कामयाब हो रहे हैं जो अच्छी बात है .

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद युसूफ पठान आईपीएल 11