IPL 2022: SRH के लिए आई बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी हुआ कोविड पॉजिटिव

Published - 29 Mar 2022, 03:07 PM

Bad News For Sunrisers Hyderabad glenn Phillips corona positive

आईपीएल 2022 सीजन 15 का आगाज हो चुका है और इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बुरी खबर आई है, जो मैनेजमेंट ही नहीं बल्कि फैंस के लिए भी हैरान करने वाली है. इस साल कई विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में खेलने का मौका मिला है. इनमें से कई सितारे भारत पहुंच चुके हैं और अपनी-अपनी फ्रेंचाईजी से जुड़ भी चुके हैं. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

हैदराबाद को आईपीएल 2022 के आगाज के साथ लगा झटका

glenn Phillips corona positive

दरअसल इस साल आईपीएल में न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों को आईपीएल के ऑक्शन 2022 में बोली लगी थी. इनमें से 11 खिलाड़ी जहां अपनी फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़ गए हैं तो वहीं घातक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं. जो टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान है. भारत ना पहुंचने के पीछे की वजह का खुलासा खुद फिलिप्स ने ही किया है. उन्होंने क्या कुछ बताया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

दरअसल, इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips Corona Positive) कोरोना जैसी घातक महामारी से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते वह अभी भी न्यूजीलैंड में ही हैं. ग्लेन फिलिप्स ने खुद इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया है और इस बारे में अपने जानने वालों और फैंस को जानकारी दी है.

फिलिप्स ने स्टोरी के जरिए फैंस के सवालों का दिया जवाब

Glenn Phillips Latest Post

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को जानकारी देते हुए एक स्टोरी साझा की है. जिसमें उन्होंने लिखा,

'उन लोगों के लिए जो पूछ रहें हैं- मैं पॉजिटिव पीसीआर टेस्ट (कोविड-19) के कारण न्यूजीलैंड में फंसा हुआ हूं. मैं जल्द से जल्द SRH में शामिल हो जाऊंगा.'

हालांकि फिलिप्स की उपलब्धता को लेकर इससे पहले फ्रेंचाइजी ने भी कोई जानकारी नहीं दी थी. इसलिए खुद उन्हें इन अटकलों पर रोक लगाना पड़ा है.

Tagged:

IPL 2022 SRH Sunrisers Hyderabad Glenn Phillips