IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, कप्तान एडन मार्करम समेत 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SRH को लगा तगड़ा झटका, कप्तान एडन मार्करम समेत 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

IPL 2023: इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल का अगाज़ 31 मार्च से शुरू होने वाला है. गौरतलब है कि पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस इस पल का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियां करने में जुट चुकी है इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है. ऑरेंज आर्मी के तीन धुरंधर पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और इस कारण हैदराबाद की शुरूआत इस टूर्नामेंट में खराब हो सकती है.

कप्तान के अलावा ये दो खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल

publive-image

जानकारी के लिए बता दें कि ऑरेंज आर्मी (SRH) के तीन दिगग्ज खिलाड़ी इस बार आईपीएल के पहले मैच में शामिल नहीं होगें, इस लिस्ट में कप्तान एडेन मार्करम, विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन और गेंदबाज़ मार्को जानसेन का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी हैदराबाद  (SRH)  की ओर से पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. इस खबर से हैदराबाद के खेमे को काफी तगड़ा झटका लगा है. टीम को पहले मुकाबले में इन खिलाड़ियों  की कमी पूरी तरह महसूस होगी.

इन कारणों से नहीं होंगे शामिल

publive-image

बता दें कि ये तीनो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं और साउथ अफ्रिका क्रिकेट बोर्ड ने अभी हाल ही में नीदरलैंडस के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ को लेकर टीम की घोषणा की है, जिसमें इन तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है. साउथ अफ्रिका के दृष्टीकोण से ये सीरीज़ काफी अहम होने वाली है . क्योंकि ये सीरीज़ भारत में होने वाले विश्व कप के क्वालीफाई के लिहाज़ से काफी अहम हैं. इस सीरीज़ में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 31 मार्च जबकि दूसरा मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा.

SRH का स्क्वाड

एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन, अनमोलप्रीत सिंह भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन.

यह भी पढ़े: करामाती ख़ान ने ठोका अनोखा शतक, टी20 में बल्ले-गेंद से ये कारनामा कर राशिद ने रचा इतिहास

SRH IPL 2023