SRH से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी! IPL 2026 से पहले मालकिन काव्या मारन ने कर लिया बड़ा फैसला
Published - 12 Oct 2025, 10:46 AM | Updated - 12 Oct 2025, 10:49 AM

Table of Contents
SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का 2025 का सीज़न निराशाजनक रहा, जहाँ वे छठे स्थान पर रहीं और अभियान का एक बड़ा हिस्सा तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।
पैट कमिंस की अगुवाई में, टीम की आक्रामक शैली, जिसने उन्हें 2024 में कई 250+ स्कोर बनाने में मदद की, 2025 में असंगत प्रदर्शन, खासकर प्रमुख बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण लड़खड़ा गई।
आईपीएल 2026 की नीलामी नज़दीक आने के साथ, उम्मीद है कि SRH ऑरेंज आर्मी के पुनर्निर्माण और वापसी के लिए कई बदलाव करेगी।
आइये एक नज़र डालते हैं उन पाँच खिलाड़ियों पर जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले टीम से बाहर कर सकती है।
1. एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को SRH ने मिड-ओवर्स में विकेट दिलाने के लिए टीम में शामिल किया था। हालांकि, सीज़न के दौरान वे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। सीमित मैचों में उन्हें मौके मिले, लेकिन न तो विकेटों की संख्या प्रभावी रही और न ही उनका इकोनॉमी रेट टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
आईपीएल 2025 में उन्होंने दो मैच खेले जिसमे उन्होंने सिर्फ विकेट लिये और उनका इकोनॉमी रेट 11.75 का रहा। अब आईपीएल ऑक्शन 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज़ करके किसी युवा या बैटिंग ऑलराउंडर पर दांव लगा सकती है।
2. राहुल चाहर
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच विनर रहने वाले स्पिन गेंदबाज़ राहुल चाहर का SRH के साथ सफर खास नहीं रहा। पिचें स्पिनरों के लिए मददगार थीं, लेकिन चाहर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वो ना तो विकेट निकाल सके और ना ही रन रोक पाए।
आईपीएल 2025 में राहुल चाहर मात्र एक मैच खेला था जिसमे उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। उन्हें पुरे सीजन बेंच पर बैठना पड़ा। अब माना जा रहा है कि SRH 2026 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज़ कर किसी नए भारतीय स्पिनर पर भरोसा जता सकती है।
3. वियान मुल्डर
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को SRH ने बैकअप ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया था। उनसे उम्मीद थी कि वे मिडल ऑर्डर में स्थिरता लाएंगे और गेंद से भी असर दिखाएंगे। उन्हें आईपीएल 2025 में एक मैच खेलने का मौका मिला था , जिसमे गेंदबाज़ी में उन्हें कोई सलफता नहीं मिली और न ही बल्लेबाज़ी में कुछ खास कमल कर पाए।
आईपीएल 2025 में टीम के पास पहले से श्रीलंका के कमिंडू मेंडिस और नितीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडर्स मौजूद थे , इसलिए मुल्डर को खेलने के ज़्यादा मौके नहीं मिले। एसआरएच अब उनकी जगह किसी नए विदेशी ऑलराउंडर को लाने की योजना बना सकती है बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने में माहिर हो।
4. मोहम्मद शमी
सीनियर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को एसआरएच ने उनके अनुभव के चलते टीम में जोड़ा था। हालांकि, फिटनेस और चोटों के चलते वे आईपीएल 2025 सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं। उन्होंने इस सीजन नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 का रहा।
उनकी अनुपस्थिति में एसआरएच की गेंदबाज़ी इकाई कमजोर नज़र आई। शमी के पास अनुभव तो है, लेकिन उनकी उम्र और रिकवरी को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी अब युवा पेसर्स पर निवेश करना चाहती है। ऐसे में शमी का आईपीएल ऑक्शन 2026 से पहले रिलीज़ होना टीम के भविष्य के लिए एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
5. सिमरजीत सिंह
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद सिमरजीत सिंह को एसआरएच ने मौका दिया था, लेकिन आईपीएल के बड़े मंच पर वे अपनी लय नहीं पकड़ सके। डेथ ओवर्स में वे लगातार रन लीक करते दिखे, जिससे टीम के मैच हारे। आईपीएल 2025 में उन्होंने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 14.10 का रहा।
टीम को एक भरोसेमंद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की तलाश है, और ऐसे में सिमरजीत को रिलीज़ करना SRH के लिए एक संभावित कदम हो सकता है।
IPL 2026 में SRH की रणनीति
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में दोबारा अपनी पुरानी पहचान और शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए कुछ सख्त लेकिन ज़रूरी फैसले लेने होंगे। पिछले सीज़न के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम के सामने 2024 की तरह अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी रणनीति और शक्तिशाली गेंदबाज़ी आक्रमण को फिर से जीवित करने की चुनौती है।
कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 ऑक्शन से रिलीज़ करने से फ्रेंचाइज़ी के पास नई प्रतिभाओं को शामिल करने का मौका होगा। इससे टीम को आईपीएल 2026 की नीलामी में पुनर्निर्माण करने और भविष्य के लिए मजबूत स्क्वाड तैयार करने में मदद मिलेगी।
ऑरेंज आर्मी के प्रशंसक अब इस बात पर नज़र रखेंगे कि एसआरएच नीलामी में कौन-सी नई रणनीति अपनाती है। सभी को उम्मीद है कि 2026 में हैदराबाद की टीम फिर से अपने धमाकेदार, हाई-स्कोरिंग क्रिकेट के अंदाज़ में वापसी करेगी और खिताब की दावेदारों में शुमार होगी।
ये भी पढ़े : एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन आई सामने, डकेट, क्राउले, पोप, रूट...
🚨 SRH RELEASE UPDATE. 🚨
— S A T T H I🧡🦅 (@Sathishh_7) October 10, 2025. \
- SRH is likely to release Zampa,Rahul chahar,Mulder,Shami,Simarjeet ahead of IPL 2026. (Dickbuzz).#IPL2026 #SRH pic.twitter.com/XCGz4wXpjD