पैट कमिंस को कप्तान बनाकर SRH ने कर दी ये 3 बड़ी गलतियां, टीम का 10 वें नंबर पर रहना तय

Published - 04 Mar 2024, 11:33 AM

पैट कमिंस को कप्तान बनाकर SRH ने कर दी ये 3 बड़ी गलतियां, टीम का 10 वें नंबर पर रहना तय

SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एडन मार्कराम की जगह ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया गया है. 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुई नीलामी में जब SRH ने कमिंस को 20.50 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था तो उसी समय ये अंदाजा हो गया था कि टीम उन्हें अपना अगला कप्तान नियुक्त कर सकती है. अब ये अंदाजा सही साबित हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीताने वाले कमिंस का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को भी वे IPL 2024 का खिताब दिला देंगे इसमें संदेह है. आईए वो 3 वजहें जानते हैं जिसकी वजह से हैदराबाद के लिए कमिंस को कप्तान बनाना गलत साबित हो सकता है.

SRH: भारतीय खिलाड़ियों के साथ दिक्कत आ सकती है

Pat Cummins
Pat Cummins

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पिछले दो सीजन में एडन मार्कराम कप्तान रहे और उनका प्रदर्शन बेहद खराब था. इसलिए कप्तान बदलना टीम के लिए जरुरी था लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) शायद इसके लिए बेहतर विकल्प नहीं थे. वे भी मार्कराम की तरह ही विदेशी हैं, भारतीय पिचों और कंडीशन से ज्यादा वाकिफ नहीं हैं, भारत के घरेलू क्रिकेटर्स की क्षमता का भी उन्हें ज्ञान नहीं है साथ ही उनके और भारतीय खिलाड़ियों के बीच संवाद में अंतर आ सकता है. अब एक कप्तान में इतनी कमियां दिख जाएं तो फिर कैसे वो टीम को चैंपियन बना सकता है.

महंगे खिलाड़ी प्रदर्शन में रहे हैं फिसड्डी

Pat Cummins
Pat Cummins

IPL का इतिहास रहा है कि जो भी खिलाड़ी महंगा बिकता है उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है. पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं इसलिए उनके प्रदर्शन पर भी संदेह है. पिछले कुछ सीजन के महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो IPL 2023 में पंजाब द्वारा 18.50 करोड़ में खरीदे गए सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम कुर्रन सीजन के 14 मैचों में 276 रन बना सके और सिर्फ 10 विकेट ले पाए.

IPL 2022 के सबसे मंहगे खिलाड़ी ईशान किशन थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन वे 16 मैचों 454 रन बना सके. ये औसत प्रदर्शन ही था.

IPL 2021 में क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. उस सीजन मारिस 11 मैचों में सिर्फ 67 रन बना सके और 15 विकेट ले सके. पैट कमिंस के साथ भी ऐसा हो चुका है. उन्हें IPL 2020 में कोलकाता ने 15.50 करोड़ में खरीदा था. वे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

लेकिन 14 मैचों 12 विकेट लेने के अलावा सिर्फ 146 रन बना सके. युवराज सिंह, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिनटॉफ जैसे खिलाड़ी जिस साल महंगे रहे फ्लॉप रहे थे. अगर कमिंस फिर फ्लॉप हुए तो SRH को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आकर्षक नहीं है IPL रिकॉर्ड

Pat Cummins
Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े कप्तान और मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उनका IPL रिकॉर्ड SRH के लिए परेशानी का सबब है. इस खिलाड़ी ने लीग में कुल 42 मैच खेले हैं जिसमें 18.95 की औसत से 379 रन बना सके हैं वहीं 45 विकेट ही झटकने में उन्हें सफलता मिली है. ऐसे में कमिंस का पुराना रिकॉर्ड भी हैदराबाद की चिंता बढ़ाने वाला है.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के लौटते ही बर्बाद हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, वापसी के इंतजार में ही गुजर जाएगी जवानी

ये भी पढ़ें- सरफराज खान के खिलाफ सौरव गांगुली ने जमकर उगला जहर, बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स से किया बाहर

Tagged:

pat cummins SRH IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.