SRH ने आखिर ऐसा क्या बदला कि बदल गई उनकी कहानी, यहां जानिए हैदराबाद की जीत के 3 कारण

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH Probable Playing XI vs CSK

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2022 में अपने पहले 2 मैच हारने के बाद अब लगातार 4 मैचों में शानदार तरीके से जीत दर्ज चुकी है। आज यानी 17 अप्रैल को लीग स्टेज के 28वें मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेटों से करारी शिकस्त थमाई है।

टॉस जीतने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, जहां उनके गेंदबाजों ने किंग्स को 151 रनों पर ही रोक दिया था। लिहाजा हैदराबाद को 152 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

अपने पहले 2 मैच में बुरी तरह हारने वाली इस टीम ने जोरदार तरीके से वापसी किस प्रकार की है। क्योंकई अबतक इस टीम ने अपनी प्लेइंग-XI में कुछ खास बदलाव नहीं किये है, इसके अलावा पिछले 4 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद एक नए रंग में नजर आ रही है। अब ऐसे में सबके मन में सवाल है कि हैदराबाद (SRH) की टीम इतनी बदली हुई नजर क्यों आ रही है।

लय में लौटे SRH के गेंदबाज

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की इस सीजन में अबतक सफलता का सबसे ज्यादा श्रेय टीम के गेंदबाजी क्रम को जाता है। खासकर इस टीम के तेज गेंदबाजों के चौकड़ी में भुवनेश्वर कुमार का अनुभव, नटराजन के वेरीऐशन, उमरान मलिक की रफ्तार और मार्को यानेसन की सटीक लाइन और लेंथ विरोधी टीम को हर मैच में पछाड़ती हुई नजर आ रही है।

हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच के बाद किसी भी टीम ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, जिसके चलते टीम को जीत हासिल करने में आसानी हुई है। अगर पंजाब के खिलाफ हुए मैच का उदाहरण लिया जाए तो इस मैच में भुवी ने 3 तो वहीं उमरान मलिक ने 4 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं उमरान ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए पहली पारी में 20वां ओवर मेडन डालने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

SRH का मिडल ऑर्डर दिखा रहा है जलवा

आईपीएल 2022 ऑक्शन के बाद ऑन पेपर SRH का मिडल ऑर्डर सबसे कमजोर नजर आ रहा था। क्योंकि उस समय टीम का कोई भी खिलाड़ी भरोसा जताता हुआ नजर नहीं आ रहा था। पहले मैच में भी एडन मार्करम के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

लेकिन जिस प्रकार से पिछले 3 मैचों में राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम और निकोलस पूरन मैच को बल्ले के जरिए अपनी टीम की झोली में डाल रहे हैं। इसके चलते टीम को जीत हासिल करने में आसानी हो रही है। ऊपर से जल्दी विकेट गिरने के बाद भी टीम किसी भी प्रकार की हड़बड़ाहट में नजर नहीं आ रही है। ऐसा करके बल्लेबाज खुद को बड़ी पारी खेलने का मौका दे रहे हैं।

कैप्टन कूल केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत के सबसे बड़े नायक टीम के कप्तान केन विलियमसन है, अपने शांत और शातिर स्वभाव के लिए जाने जाने वाले केन विलियमसन बड़ी चतुरता से आईपीएल 2022 में कप्तानी करते हुए नजर आ रहें है, इसका हालिया उदाहरण पंजाब के खिलाफ हुए मैच से लिया जा सकता है।

जहां उन्होंने खतरनाक दिख रहे लियम लिविंगस्टन के सामने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अटैक के लिए लाया और उन्होंने विकेट भी निकाल कर दिया। इसके अलावा केन की मौजूदगी में टीम का माहौल हल्का नजर आता है तो हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। सीजन की शुरुआत में पहली 2 हार मिलने के बाद कप्तान की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।

SRH IPL 2022 Latest IPL 2022 news IPL 2022 latest News SRH Latest News SRH Latest PBKS VS SRH PBKS VS SRH 2022 PBKS VS SRH IPL 2022 PBKS vs SRH Latest News