New Update
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने क्वाफायर-2 में कमाल का क्रिकेट खेला. 175 रनों को डिफेंड करते हुए राजस्थान की टीम को 139 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. 36 रन से जीत दर्ज का फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया. हैदराबाद की इस विक्ट्री में एक खोटा सिक्का काम कर दिया. जिसने मैच विनिंग परफॉर्म किया बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की स्क्रिप्ट SRH के दिग्गज ने पहले लिख दी. बस कप्तान ने इस खिलाड़ी को शामिल किया रिजल्ट सबसे सामने हैं. इस दिलचस्प कहानी के पिछे किस्सा हाथ है. खुद कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच के दौरान खुलासा किया.
SRH के इस दिग्गज ने चला मास्टर स्ट्रोक
- क्रिकेट के मैदान पर सबसे सफल कप्तान उसे माना जाता है जो छोटी से छोटी रणनीति पर काम करे. शायद यही कारण है कि पैट कमिंस लगातार ट्रॉफियां जीत रहे हैं. IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चमचमाती ट्रॉफी जीताने से महज एक कदम दूर है. उनकी कप्तानी की तारीफ करनी होगी.
- उन्होंने गेंदबाजों का सटीक इस्तेमाल कर राजस्थान को 139 रनों पर ही रोक दिया. लेकिन, मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी ने डगआउट में बैठे बैठे मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. जी हा, उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज शाहबाज अहमद को को शामिल करने की सलाह दी जो राजस्थान के लिए हार का कारण बनी.
हैदराबाद की जीत के हीरो बने शाहबाज अहमद
- सनराइजर्स हैदराबाज ने शानदार गेंदबाजी के दम पर शानदार लय में चल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कुदरत ने भी उनका दिल से साथ दिया और मैदान पर ओस का नामो ओ निशान भी देखने को नहीं मिला. जिसकी वजह से कप्तान ने अपना दिमाग दौड़ाया फटाफट स्पिनर्स गेंदबाजों को लगा दिया.
- यहां तक कि उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भी गेंदबाजी करा डाली और उन्हें भी 2 बड़ी सफला मिली. लेकिन, बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद SRH के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए. इस एतिहासिक जीत के हीरो भी बने.
पैट कमिंस ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
- SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने अपनी प्लानिंग के बारे में बताया. राजस्थान के खब्बू बल्लेबाजों के लिए उन्होंने स्पिनर्स गेंदबाजों का जाल बिछाया.
- जिसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए. कोच विट्टोरी ने पर्दे के पीछे से जाल बिछाया और कप्तान को शाहबाद अहमद को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल करने की सलाह दी. इसका खुलासा कुच पैट ने मैच के बाद किया. इस युवा भारतीय ने शानदार गेंदबाजी राजस्थान का फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.