SRH ने बदला अपना कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस इंग्लिश बैटर को काव्या मारन ने सौंपी कमान

Published - 12 Jul 2025, 05:58 PM

Cd7bf051 C0f5 4ff0 B917 98699bea8c0a

SRH: आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की ओर से बड़ा फैसला लिया है। काव्या मारन की टीम ने अपने कप्तान में बदलाव कर दिया है। टीम की मालकिन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस की जगह इंग्लिश खिलाड़ी को उन्होंने अपनी टीम की कमान सौंप दी है। टीम के नए कप्तान काफी समय से टीम का हिस्सा रहे हैं। अब अगले सीजन की शुरुआत से पहले फ्रैंचाइजी ने बड़ा फैसला कर लिया है।

ये भी पढ़ें- रणजी भी खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की चापलूसी कर बना रहे टीम इंडिया में जगह

पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी को SRH ने बनाया कप्तान

SRH Changed Its Captain Kavya Maran Handed Over Command To This English Batsman In Place Of Pat Cummins

आगामी 5 अगस्त से द हंड्रेड लीग की शुरुआत के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं, जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सिस्टर फ्रैंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने अपनी टीम का कप्तान बदल दिया है। दरअसल, द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने हैरी ब्रूक को अपनी टीम की कप्तान बना दिया था। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स सन ग्रुप की टीम है, जोकि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिक हैं। उनके कप्तानी के अनुभव के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप से कप्तानी की शुरुआत की थी।

द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (SRH) की कप्तानी मिलने पर हैरी ब्रूक ने कहा कि "नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का कप्तान होना सम्मान की बात है, और मैं इसके लिए वास्तव में उत्साहित हूं।" "हेडिंग्ले में खेलना और इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खास होता है और इस साल द हंड्रेड में कप्तान के रूप में ऐसा करना और भी खास होगा। मुझे हमने जो टीम बनाई है, वह वास्तव में पसंद है, और मुझे लगता है कि इसमें बहुत कुछ उत्साहित करने वाला है। मैं फ्रेडी और बाकी समूह के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकता और उम्मीद है कि यह एक यादगार साल होगा।"

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेलने लायक है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की पॉलिटिक्स के चलते नहीं मिल रहा मौका

हैरी ब्रूक ने खेली थी हेडिंग्ले में शानदार पारी

द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए हैरी ब्रूक ने काफी शानदार पारी खेली थी। पिछले अगस्त में हेडिंग्ले में वेल्श फायर के खिलाफ उन्होंने काफी शानदार पारी खेली है। उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी थी, जिसने उन्हें 50 ओवर के विश्व कप टीम में शामिल करने में मदद की। बताते चलें, सुपरचार्जर्स टीम में इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ-साथ वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और आदिल राशिद और रीस टॉपले भी शामिल हैं।

कैसा रहा है हैरी ब्रूक का करियर

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने टीम के लिए 27 टेस्ट, 29 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 2619, वनडे में 947 और टी-20 में 873 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक टेस्ट में और वनडे में एक शतक बनाए हैं। द हंड्रेड में उन्होंने 26 मैचों में 675 रन बनाए हैं।

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम-

बेन स्टोक्स, बेन ड्वार्शुइस, निकोलस पूरन, आदिल राशिद, हैरी ब्रूक, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, कॉलिन इंग्राम, मैथ्यू शॉर्ट, कॉलिन एकरमैन, एडम होज़, टॉम लॉज़, मैथ्यू पॉट्स, ग्राहम क्लार्क, कैलुम पार्किंसन, ओली रॉबिन्सन, जॉर्डन क्लार्क, पैट ब्राउन, माइकल जोन्स।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये 2 युवा स्टार बने कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

The Hundred SRH Harry Brook Northern Superchargers (Men)
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर