SRH: IPL 2023 के आगाज से पहले कई बदलाव देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों के चोटिल होने से लेकर कप्तान के बदले जाने तक टीमों ने खिताबी जीत के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक है- सनराइजर्स हैदराबाद। SRH ने IPL 2023 मिनी ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर सबको हैरान कर दिया था। जिसके के बाद उन्होंने टीम की कमान विदेशी खिलाड़ी एडन मार्करम के हाथों में सौंपी। लेकिन इस सीजन के आगाज से पहले ही मार्करम के लिए बुरी खबर आ रही है, उनसे कप्तानी छीनकर एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं?
SRH की कप्तानी करेगा यह भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को शाम 7:30 बजे से हो जाएगा। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला रविवार यानी 2 अप्रैल को खेलेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, इस मैच से पहले टीम में एक बहुत ही बड़ा बदलाव किया गया है।
दरअसल, केन विलियमसन को रिलीज कर देने के बाद फ्रेंचाइजी ने एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी थी। लेकिन हालिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मुकाबले में टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर डाल दी गई है। खबरें हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैटरीना से लेकर टाइगर तक…. ये बॉलीवुड सितारे IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में मचाएंगे धमाल
IPL में किया है शानदार प्रदर्शन
अगर भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल के मंच पर वह कमाल के रहे हैं। मौजूदा समय में SRH के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज़ का आईपीएल करियर अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 146 मुकाबले खेलते हुए 542 रन फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 154 विकेट भी झटकाए हैं। इसके अलावा उनका इकानॉमी रेट 7.30 का रहा है।
इसी के साथ बता दें कि भुवी आईपीएल के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं। उन्होंने कुल 1406 डॉट गेंद डाली। हालांकि, SRH के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा था। इसलिए अब फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इस सीजन का आगाज शानदार अंदाज में करे।