IPL 2023: बीच सीजन इस टीम ने अचानक बदल डाला अपना कप्तान, फैंस को लगा तगड़ा झटका

Published - 04 Apr 2023, 09:38 AM

IPL 2023: बीच सीजन SRH ने अचानक बदल डाला अपना कप्तान, सदमे में पहुंच गए फैंस

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन के अपने पहले मैच में अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपना पहला मैच 72 रनों से हारकर सीजन की निराशाजनक शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और उनके फैंस के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर आई है. ये खबर न सिर्फ फैंस को खुश करने वाली है बल्कि टीम को मजबूत करने वाली है. दरअसल, हैदराबाद टीम से तीन ऐसे खिलाड़ी जुड़े हैं जो पहले मैच में मौजूद नहीं थे और जिसका खामियाजा हैदराबाद को हार के रुप में उठाना पड़ा.

कप्तान के साथ जुड़े ये दो धाकड़ खिलाड़ी

SRH से जुड़े एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन
SRH से जुड़े एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन

हैदराबाद (SRH) टीम से उसके नियमित कप्तान एडम मार्कराम (Aiden Markram), विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और ऑल राउंडर मार्को जानसेन (Marco Jansen) जुड़ गए हैं. साउथ अफ्रीका के ये तीनों ही खिलाड़ी नीदरलैंड के साथ वनडे सीरीज की वजह से टीम से नहीं जुड़ पाए थे. सीरीज खत्म होने के साथ ही ये तीनों हैदराबाद (SRH) से जुड़ गए. अगले मैचों में इन तीनों पर टीम के अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी.

टीम होगी मजबूत

SRH, IPL 2023

कप्तान एडन मार्कराम के टीम से जुड़ा जाने से हैदराबाद (SRH) को कप्तान के साथ साथ टॉप आर्डर के बेहतरीन धाकड़ बल्लेबाज की समस्या से भी निजात मिल गई है. बता दें कि मार्कराम प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने हैदराबाद (SRH) की अफ्रीकी फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का चैंपियन बनाया है. इसके साथ ही क्लासेन और जानसेन के आने से भी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की ताकत बढ़ी है.

7 अप्रैल को है अगला मुकाबला

SRH vs LSG, IPL 2023

हैदराबाद (SRH) ने अपना पहला मैच भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में 2 अप्रैल को राजस्थान के साथ खेला था जिसमें उसे 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था. SRH का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ लखनऊ में खेला जाएगा. मार्कराम, क्लासेन और जानसेन के आने के बाद हैदराबाद लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर पहले मैच में मिली शर्मनाक हार को भूलना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- “इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी”, एमएस धोनी के 2 छक्कों के बाद गौतम गंभीर के चेहरे पर पसरा मातम, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Tagged:

IPL 2023 Marco Jansen heinrich klaasen Aiden Markram SRH vs LSG SRH