CSK, RCB या MI नहीं, IPL 2024 में ये टीम बनेंगी चैंपियन, टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही हो गया तय!

Published - 03 Jan 2024, 08:59 AM

CSK, RCB या MI नहीं, IPL 2024 में ये टीम बनेंगी चैंपियन, टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही हो गया तय!

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, जैसे-जैसे आईपीएल नजदीक आ रहा है. फैंस के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. पिछले सीजन में सीएसके ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की थी. इस खिताब को जीतकर उन्होंने मुंबई इंडियंस के पांच बार खिताब जीतने की बराबरी कर ली. ऐसे में इस बार 10 टीमों में से कौन चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगा? इसे लेकर फैंस अभी भी उत्सुक हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन कौन सी टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है, जो 2024 सीजन जीत सकती है.

ये टीम जीत सकती है IPL 2024 का खिताब!

मुंबई इंडियंस के बाद SRH ने भी बदला अपना कप्तान! भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी कमान
मुंबई इंडियंस के बाद SRH ने भी बदला अपना कप्तान! भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी कमान

मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024)सीजन की नीलामी हाल ही में दुबई में हुई थी. इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने अपने टारगेट खिलाड़ियों को खरीदा और अपने साथ जोड़ा. नीलामी के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड पर नजर डालें तो सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे मजबूत नजर आ रही है काव्या मारन की स्वामित्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को जीतने कि प्रबल दावेदार है. आपको बता दें कि SRH ने नीलामी में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा.

एसआरएच ने नीलामी में 6 खिलाड़ियों को खरीदा

एसआरएच ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)की नीलामी में 3 विदेशी और 3 घरेलू खिलाड़ियों को शामिल किया. उन्होंने पैट कमिंस (AUS), ट्रैविस हेड (AUS), जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा (SL), झटवेद सुब्रमण्यम, आकाश सिंह को अपनी टीम में शामिल किया. इन खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद SRH की टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. ऑरेंज आर्मी ने 14 में से केवल चार मैच जीते, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम 8 अंकों के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में आखिरी स्थान पर थी.

एसआरएच का प्रदर्शन निराशाजनक

आपको बता दें कि इस सीजन बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. लेकिन ऑरेंज आर्मी नई उम्मीदों के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में उतरेगी. इसका कारण यह है कि टीम ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा है उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार है.

एसआरएच ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को खरीदा है, जिन्होंने हाल ही में विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई . ये दोनों खिलाड़ी 2016 की तरह इस साल SRH को फिर विजेता बना सकते है .

पैट कमिंस कप्तानी संभाल सकते

Pat Cummins

अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024)में SRH की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना है. मालूम हो कि एडेन मार्कराम की कप्तानी में SRH का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. ऐसे में टीम इस सीजन कप्तानी में बदलाव कर सकती है. ऑरेंज आर्मी इस सीजन में अपनी टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सौंप सकती है.

कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा. आपको बता दें कि पैट कमिंस 2023 में सबसे सफल रहे हैं. उन्होंने इस साल अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और फिर वनडे विश्व कप 2023, इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि वह SRH के कप्तान भी बनें.

IPL 2024 में एसआरएच की प्लेइंग 11

इसके अलावा अगर आईपीएल 2024 में SRH की प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम मैनेजमेंट को इसे लेकर काफी माथापची करनी पड़ सकती है. इसका कारण यह है कि टीम में सभी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. हालाँकि, अगर पैट कमिंस कप्तान बनते हैं तो प्लेइंग 11 कैसी हो होगी नीचे देख सकते है.

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा।

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम

एडेन मार्कराम अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), अभिषेक शर्मा, मार्को जॉनसन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजाह फारूकी, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा, थवेध सुब्रमण्यम, आकाश सिंह

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने लिए ही खोदी कब्र, अब चाहकर भी कभी नहीं पहन पाएगा ब्लू जर्सी, खिलाफत में अगरकर भी

Tagged:

IPL 2024 pat cummins csk SRH
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर