मयंक अग्रवाल समेत SRH के इन 10 खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल, काव्या मारन ने IPL 2024 से पहले रिलीज करने का किया फैसला!

author-image
Nishant Kumar
New Update
SRH can release these 10 players including Mayank Agarwal from IPL 2024

Mayank Agarwal: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आईपीएल 2023 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम थी. टीम की हालत यह थी कि वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी. स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा. वहीं टीम के गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

नतीजन एसआरएच की टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान यानी 10वें नंबर पर थी.  इस खराब सीजन के बाद टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी.  हालांकि, इसके लिए टीम की मालकिन काव्या मारन को कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. अगले सीजन से पहले जिन खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा उनमें मयंक अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है.

Mayank Agarwal का रहा बेहद खराब प्रदर्शन

 SRH , Mayank Agarwal

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद टीम उन्हें आईपीएल 2024 से पहले अपनी टीम से रिलीज कर सकती है. आपको बता दें कि मयंक को मिनी में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने खरीदा है. 8.25 करोड़ रुपये में नीलामी हुई, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस दौरान 10 मैचों की 10 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 283 रन निकले. जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी महज 128.57 रहा.

इन खिलाड़ियों पर भी गाज गिर सकती है

SRH SRH

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 और खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इन खिलाड़ियों में राहुल त्रिपाठी, कार्तिक त्यागी, हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, मयंक डागर और नितीश कुमार रेड्डी का नाम लिया जा सकता है. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा था. हालांकि, अब देखना होगा कि टीम कितने खिलाड़ियों को रिलीज करती है और कितनों को रिटेन करती है.

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

SRH टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जॉनसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद , मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, मयंक डागर, नितीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन, अनमोलप्रीत सिंह.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई

MAYANK AGARWAL SRH Sunrisers Hyderabad adil rashid Harry Brook IPL 2024