ऑक्शन में छुपारूस्तम निकला यह खिलाड़ी, नीलामी में नाम आते ही फ्रेंचाइजियों के बीच लगी होड़, IPL में आते ही हुआ मालामाल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ऑक्शन में छुपारूस्तम निकला यह खिलाड़ी, नीलामी में नाम आते ही फ्रेंचाइजियों के बीच लगी होड़, IPL में आते ही हुआ मालामाल

आईपीएल 2023 को मिनी ऑक्शन 23 नवंबर को कोच्चि में आयोजित किया गया। इस नीलामी में कुल 80 खिलाड़ियों में फ्रेंचाजियों ने दिलचस्पी दिखाई। वहीं इस दौरान ऑक्शन में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रहा वो जम्मू-कशमीर के रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) का रहा। जिन्हें नीलामी में देखने के बाद कई टीमों के बीच खरीदने के लिए होड़ लग गई थी। हालांकि आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद नें उन्हें करोड़ों की रकम देकर मालामाल कर दिया। ऐसे में कौन है ये खिलाड़ी और कैसा रहा है इनका क्रिकेट करियर, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

Vivrant Sharma को हैदराबाद ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2023 Auction: Who is Vivrant Sharma? Uncapped all-rounder sold to SRH for Rs 2.6 crore | Cricket News

जम्मू-कश्मीर में जन्मे 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) को इस साल आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने का मौका मिलने वाला है। हैदराबाद की फैंचाइजी ने विव्रांत पर 2.60 करोड़ रूपये खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है। बता दें कि नीलामी में ये कश्मीरी खिलाड़ी 20 लाख रूपये का बेस प्राइज लेकर उतरा था। ऑक्शन के दौरान इस आक्रामक ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदने के लिए केकेआर और हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी।

लेकिन, यह जंग हैदराबाद ने जीती। बता दें कि विव्रांत (Vivrant Sharma) एक अनकैप्ड प्लेयर हैं। उनका अभी तक मेन इन ब्लू में डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, 2023 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मेन ब्लू में जगह बनाना जरूर चाहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2022 के सीजन में विव्रांत हैदराबाद की टीम में नेट बॉलर के तौर पर खेला करते थे।

Vivrant Sharma का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

IPL Auction 2023 Sunrisers Hyderabad Bought Vivrant Sharma In 2.6 Crore Know About Him In Detail | IPL Auction 2023: जानिए कौन हैं विव्रांत शर्मा, जो आईपीएल 2023 की नीलामी में बने करोड़पति

जम्मू-कश्मीर की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) का जन्म 30 अक्टूबर 1999 में हुआ। हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें जम्मू कशमीर के सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए गजब का प्रदर्शन दिखाया।

उन्होंने 8 मुकाबलों में खेलते हुए 56.42 की शानदार औसत से 395 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 154 रन का रहा था। घरेलू क्रिकेट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में धमाल मचाने का इनाम उन्हें इस साल आईपीएल ऑक्शन में मिला है।

Sunrisers Hyderabad IPL 2023 IPL Auction 2023 Vivrant Sharma