वर्ल्ड कप 2023 से पहले अचानक हुआ ऑफिशियल ऐलान, इस विदेशी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH appointed daniel Vettori As Their head coach ahead of world cup 2023

World Cup 2023: आने वाले कुछ महीनों में क्रिकेट की दुनिया में दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं. दोनों ही टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेले जाने हैं. एक है एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2023 तो दूसरा है विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा और 4 साल में एक बार होने वाला वनडे विश्व कप 2023. इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसी बीच IPL 2024 के लिए भी लीग फ्रेंचाइजी महत्वपूर्ण बदलाव कर रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.

इस दिग्गज को बनाया गया हेड कोच

Daniel Vettori Daniel Vettori

IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे थी. इसी वजह से एसआरएच ने अपने हेड कोच ब्रायन लारा को हटा दिया है और उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोचिंग की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को अपना नया हेड कोच बनाया है. लगातार कई साल से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैदराबाद की कोचिंग डेनियल विटोरी के लिए आसान नहीं रहने वाली है लेकिन उनके अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि वे बेहतर परिणाम देने में सक्षम हैं.

IPL में खेलने के साथ ही कोचिंग में भी रहा है शानदार अनुभव

Daniel Vettori Daniel Vettori

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को IPL में खेलने और कोचिंग करने दोनों का अनुभव है. डेनियल विटोरी IPL में RCB की कप्तानी कर चुके हैं. वे 34 मैचों की 22 पारियों में 121 रन बनाने के साथ 28 विकेट ले चुके हैं इसके अलावा वे 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच रह चुके हैं. उनके कोचिंग में बैंगलोर 2016 के फाइनल में पहुँची थी जिसमें एसआरएच से हार का सामना करना पड़ा था.

दुनियाभर की टीमों के साथ कोचिंग का ले चुके हैं अनुभव

Daniel Vettori Daniel Vettori

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग में कई टीमों से जुड़े हैं. वे द हंड्रेड में बर्मिंघम फोएनिस्क, कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबडोस रॉयल्स, बिग बैश में ब्रिसबेन हीट और टी 20 वाइटालिटी ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के कोच रहे हैं. वे बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच भी रहे हैं. 2022 से वे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं.

डेनियल विटोरी का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Daniel Vettori Daniel Vettori

एक सफल कोच बनने से पहले डेनियल विटोरी न्यूजीलैंड के लिए एक सफलतम क्रिकेटर रह चुके हैं. वे कीवी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए बाएं हाथ से बैटिंग और बॉलिंग करने वाले विटोरी (Daniel Vettori) ने 113 टेस्ट मैचों में 6 शतक 23 अर्धशतक लगाते हुए 4531 रन बनाए हैं और 362 विकेट लिए हैं. वहीं 295 वनडे मैच में 2253 रन बनाने के साथ साथ 305 विकेट लिए हैं.  34 टी 20 मैचों में 205 रन और 38 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 44 वर्षीय विटोरी की गिनती न्यूजीलैंड के बेहतरीन क्रिकेटरों के रुप में होती रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पिता ने सेहरा पहनाकर चूमा माथा, तो सरफराज खान ने शर्माते हुए उठाया दुल्हन का घूंघट, शादी में रोमांटिक हुए युवा क्रिकेटर  

SRH Daniel Vettori World Cup 2023 IPL 2024