SRH vs RR: आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं इस के शुरू होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों इस भारतीय दिवंगत क्रिकेटर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.
दोनों टीमों के प्लेयर्स ने इस वजह से बांधी काली पट्टी
भारतीय क्रिकेट जगत के लिए रविवार को एक दुखद खबर सामने आई. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Salim Durani) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर जैसी धातक बिमारी से जूझ रहे थे. सलीम ने गुजरात के जामनगर में आखिरी सांस ली. इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन की खबर के बाद पूरा क्रिकेट सदमें हैं.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेले जा रहे आईपीएल के चौथे मुकाबल में दोनों टीमों ने खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी. वहीं मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद फैंस ने मौन रख उन्हें शोक व्यक्त दिया.
सलीम दुर्रानी ने 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें कि सलीम दुर्रानी भारत के लिए 29 टेस्ट खेल चुके, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1202 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 75 विकेट चटकाए. लेकिन उन्होंने कैंसर की वजह से 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
VIDEO: खिलाड़ियों ने दी भावुक श्रृद्धाजंलि
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1642469220998062080