IPL 2021: मिड सीजन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी सनराइजर्स हैदराबाद की नजर, बना सकती है टीम का हिस्सा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021: मिड सीजन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी सनराइजर्स हैदराबाद की नजर, बना सकती है टीम का हिस्सा

कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही स्थगित करना पड़ रहा है. इस साल 14वें सीजन की शुरूआत शानदार अंदाज में थी. जिसमें कुछ टीमों ने शानदार शुरूआत की थी. तो वहीं कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरूआत बेहद खराब थी. कुल 7 मुकाबलों में टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के चलते इस साल वार्नर की जगह विलियमसन को कप्तान बनाया गया था. लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बीसीसीआई ने इस सीजन को अनिश्चित समय तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी है.

फिलहाल कोरोना के चलते बचे हुए 31 मैच कब होंगे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है. लेकिन, कुछ टीमें मिड सीजन पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करना जरूर चाहेंगी. ऐसे में इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हैदराबाद मिड सीजन विंडो के तहत लोन पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

इन 3 खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कर सकती है टारगेट

कर्ण शर्मा

SRH

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं सीएसके टीम के कर्ण शर्मा (Karn Sharma) की, जिन्हें अब तक इस सीजन में चेन्नई की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस तरह से अब तक जडेजा और मोईन अली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उसके चलते अभी तक प्लेइंग में कर्ण शर्मा जगह नहीं बनाए पाए हैं. फिलहाल चेन्नई का स्पिन विभाग बेहद मजबूत स्थिति में है और टीम में काफी सारे विकल्प भी मौजूद हैं. जबकि बात करें कर्ण शर्मा की तो वो SRH का भी हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें लेकर हैदराबाद बड़ा फैसला कर सकती है.

क्योंकि शाहबाज नदीम अभी तक हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. ऐसे में टीम को एक ऐसे स्पिनर की तलाश है जो इस कमी को पूरा कर सके. इसके लिए टीम कर्ण शर्मा को ट्रेड विंडो के जरिए चेन्नई से लोन पर लेना चाहेगी. इसके पीछे की बड़ी वजह यह भी है कि, उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है और निचले क्रम में वो बल्लेबाज की भी शानदार भूमिका निभा चुके हैं. खास बात तो यह है कि वो फ्रेंचाइजी को जानते भी हैं और उन्हें टीम में शामिल करना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का अगला लक्ष्य हो सकता है.

नारायण जगदीसन

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की, जिनका बल्ला शुरूआत के दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रहा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी नारायण जगदीसन को अपनी बैटिंग लाइनअप में शामिल करना जरूर चाहेगी, जिससे टीम की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत हो सके. अब तक जगदीसन सलामी बल्लेबाजे के तौर पर एक शानदार रन-स्कोरर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ से जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर वो टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाने में भी योगदान दे सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे.

बीते साल नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) सीएसके टीम की तरफ से कुल 5 ही मैच खेले थे. उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया गया था, जो उनके लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हो पाया था. लेकिन हैदराबाद में अगर जगदीसन को वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जाता है, तो बेयरस्टो, मनीष पांडे, और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी के पास एक लंबी बैटिंग लाइनअप होगी. ऐसे में हैदराबाद तमिलनाडु के इस सलामी बल्लेबाज को मिड ट्रेड विंडों के जरिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

मयंक मारकंडे

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं मयंक मारकंडे (Mayank Markande) की, जो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. लेकिन, अभी तक उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. क्योंकि फ्रेंचाइजी के पास पहले से ही लेग-स्पिन के तौर पर कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं. ऐसे में उनके लिए इस सीजन की प्लेइंग 11 में जगह बनाना कहीं न कहीं मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए मयंक अच्छे दांव साबित हो सकते हैं.

राशिद खान के अलावा टीम के पास कुछ खास स्पिनर नहीं हैं, जो इस सीजन में खुद को साबित कर सके हों. खास बात तो यह है कि, मयंक मारकंडे बेहतरीन गेंदबाजों में आते हैं. इतना ही नहीं उनकी गेंदबाजी में विविधता भी है. मयंक भारतीय टीम की ओर से टी-20 फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. ऐसे में हैदराबाद के लिए वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद मयंक मारकंडे कर्ण शर्मा आईपीएल 2021