'मैं विराट की कप्तानी में खेलता, तो उन्हें वर्ल्ड कप जिता देता', जानिए क्यों श्रीसंत ने दिया ऐसा अटपटा बयान

Published - 19 Jul 2022, 01:24 PM

'मैं विराट की कप्तानी में खेलता, तो उन्हें वर्ल्ड कप जिता देता', जानिए क्यों श्रीसंत ने दिया ऐसा अटप...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार श्रीसंत अपने अटपटे बयान की वजह से सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं. साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता है. जिसपर तेज पूर्व तेज गेंदबाज ने तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो विश्व कप जिता देता.

'मैं विराट कोहली को विश्वकप जिता देता'

S. Sreesanth
Sreesanth

विराट कोहली को टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नंबर-1 का ताज भी दिलाया है, लेकिन वह अपनी कप्तानी में कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके.

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019 का क्रिकेट वर्ल्डकप, 2021 का टी-20 वर्ल्डकप खेला है. इस दौरान भारत ने दो फाइनल खेले, एक सेमीफाइनल खेला और एक टूर्नामेंट में लीग फेज में ही टीम इंडिया बाहर हो गई थी. जिस पर पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

'अगर मैं विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा होता तो भारत वर्ल्ड कप जीत जाता.'

वर्ल्डकप 2007 और 2011 का हिस्सा थे Sreesanth

Sreesanth

श्रीसंत (Sreesanth) एक समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा हुआ करते थे, उन्होंने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी भी की है. उन्होंने अपनी बॉलिंग के दम पर इंडिया को मैच भी जिताए, लेकिन उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा.

श्रीसंत पर आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे. जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से बैन कर दिया. बता दें कि, श्रीसंत 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे 2011 के इवेंट को लेकर उन्होंने कहा कि 'हमने वो वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था.'

श्रीसंत का ऐसा रहा क्रिकेटिंग सफर

S. Sreesanth

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने इसी साल मार्च में घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 39 साल के एस. श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं. श्रीसंत के नाम कुल 87 टेस्ट विकेट, 75 वनडे विकेट और 7 टी-20 विकेट हैं.

Tagged:

team india
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर