Sreesanth ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sreesanth Retirement

Sreesanth Retirement: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए श्रीसंत (Sreesanth) ने आज यानी 9 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का फैसला किया है। लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे श्रीसंत ने हाल ही में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन ऑक्शन में तमाम राउंड पूरे होने के बाद भी श्रीसंत का नाम नहीं आया, इससे हताश होकर उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर के दी है।

Sreesanth ने सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान

क्रिकेट से दूर होने के बाद सोशल मीडिया पर श्रीसंत (Sreesanth) अक्सर अपने मन की बात शेयर किया करते हैं। अपने जीवन की झलकियों के साथ ही क्रिकेट में वापसी को लेकर दिलचस्पी उनमें देखी जा सकती थी। लेकिन अब 9 मार्च 2022 को इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से अलग होने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपने सन्यास की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि

"मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप) क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं"

IPL 2022 ऑक्शन में नहीं आया था नाम

publive-image

IPL 2022 ऑक्शन में श्रीसंत (Sreesanth) ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था और उन्हें 590 खिलाड़ियों के बीच शॉर्ट-लिस्ट भी किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने चाहने वालों से ऑक्शन में पिक होने के लिए दुआ भी मांगने को कहा था। लेकिन एक्सलेरेट ऑक्शन के चलते भारत की वर्ल्ड चैम्पीयन टीम का 2 बार हिस्सा रहे इस खिलाड़ी का नाम ऑक्शन हॉल में नहीं पहुंच सका।

इससे निराश होकर ऑक्शन खत्म होने के अगले दिन श्रीसंत (Sreesanth) ने बॉलीवुड गीत 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' से खुद को मोटिवेट करने की कोशिश की, लेकिन निराशा के बादल छट ते हुए ना देखते हुए श्रीसंत ने सन्यास का फैसला ले लिया है।

Sreesanth की थी गेंदबाजी में धाक

(Sreesanth

साल 2005 में टीम इंडिया के लिए डैब्यू करने वाले श्रीसंत (Sreesanth) का नाम करियर के शुरुआत में ही बुलंदियों तक पहुंच गया था। लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों को परेशान किया था। श्रीसंत ने अपने इंटरनेशनल करियर में 27 टेस्ट मैच और 53 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमर्श 87 और 75 विकेट लिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट हासिल किए। श्रीसंत ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन आईपीएल में उनका जलवा बरकरार रहा, जहां उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट चटकाए थे।

फिक्सिंग के आरोपों के बीच खत्म हुआ करियर

S. Sreesanth

आईपीएल 2013 (IPL 2013) के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ खेलते हुए श्रीसंत (Sreesanth) और टीम के बाकी 2 खिलाड़ियों के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। उस समय क्रिकेट जगत में भूचाल सा आ गया था। दिल्ली पुलिस ने उनके साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के उनके साथी खिलाड़ी अजीत चंदीला (Ajeet Chandila) और अंकित चव्हाण (Ankit Chavan) को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। उनपर लगा प्रतिबंध 13 सितंबर, 2020 को समाप्त हो गया था।

Sreesanth Retirement