W,W,W,W... 40 की उम्र में श्रीसंत ने मचाया गदर, सिर्फ12 गेंदों में हिला दी अमेरिका की धरती, झटके 4 विकेट

Published - 23 Aug 2023, 06:25 PM

W,W,W,W... 40 की उम्र में Sreesanth ने मचाया गदर, सिर्फ12 गेंदों में हिला दी अमेरिका की धरती, झटके 4...

Sreesanth: अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10) खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार को टेक्सास चार्जर्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत (Sreesanth) मॉरिसविले यूनिटी की और से खेल रहे थे. श्रीसंत ने इस मैच में धातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए.

Sreesanth ने मास्टर्स टी10 लीग में मचाया तहलका

Sreesanth

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत (Sreesanth) के क्रिकेटिंग सफर में काफी उतार चढ़ाव आए. टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले तो आईपीएल में मैच फिक्सिंग के बाद बचाकुचा करियर तबाह हो गया. जिसकी वजह से पिछले साल 9 मार्च को श्रीसंत ने संन्यास से ऐलान कर दिया था.

लेकिन वह इन दिनों यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10) में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखा रहे हैं. श्रीसंत ने टेक्सास चार्जर्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और मुख्तार अहमद का भी विकेट लिया. उनके इस प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम इस मैच मे हार का सामना करना पड़ा.

टेक्सास चार्जर्स ने 34 रनों से मॉरिसविले यूनिटी को हराया

यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10) का 13 मुकाबला टेक्सास चार्जर्स और मॉरिसविले यूनिटी (Texas Chargers vs Morrisville Unity 2023) के बीच खेला गया. इस मैच में टेक्सास चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 गेंदों में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉरिसविले यूनिटी 8 विकेट के नुकसार पर 75 रन ही बना सक और टेक्सास ने यह मुकाबले 34 रनों से जीत लिया. इस मैच में तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (Sreesanth) की सफल गेंदबाजी मॉरिसविले यूनिटी को जीत नहीं दिला सकी.

यह भी पढ़े: “भाभी जी अब वर्ल्ड के लिए…”, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, तो भारतीय फैंस ने कर डाली खास मांग

Tagged:

Sreesanth
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.