शिखर धवन बने कप्तान, तो चहल की हुई एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए खिलाड़ियों से भी खूंखार है भारत की बैकअप टीम

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 के लिए चुने गए खिलाड़ियों से भी खूंखार है भारत की बैकअप टीम, चैंपियन बनने का रखती है दम

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में सिर्फ एक महीने से भी कम समय बचा है. आपको बता दें कि भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बीबीसीआई ने मंगलवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है.

इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. कुल 15 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस मेगा इवेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है. हालाँकि, आपको बता दें कि यह खिलाड़ी किसी से कम नहीं है, यह भी टीम को चैंपियन बनाने का माद्दा रखते है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

शिखर धवन हो सकते हैं कप्तान

Shikhar Dhawan

वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) में जिस खिलाड़ी को मौका मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी वो थे शिखर धवन. हालाँकि ऐसा नहीं हुआ. धवन एक धाकड़ खिलाड़ी हैं. साथ ही एक विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज भी. दूसरे बल्लेबाज की बात करें तो वो यशस्वी जयसवाल हो सकते हैं.

इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ को भी मौका नहीं मिला है. साथ ही पृथ्वी शॉ भी एक विस्फोटक ओपनर हैं, वह शानदार खेल सकते हैं. ऐसे में ये चार खिलाड़ी टॉप ऑर्डर की कमान संभाल सकते हैं. वही मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में ये दोनों इस रोल में फिट बैठते है.

ये खिलाड़ी भी शानदार

publive-image

इसके अलावा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में नहीं चुने गए खिलाड़ियों में संजू सैमसन और जितेश शर्मा शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर शामिल हो सकते हैं. ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन यह भूमिका निभा सकते हैं. वही वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए गेंदबाजों की बात करें तो वो हैं उमरान मलिक, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा . आपको बता दें कि ये चारों गेंदबाज एक अच्छी बल्लेबाजी टीम की रीढ़ तोड़ सकते हैं.

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए खिलाड़ियों का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार , प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा की दादागिरी से बर्बाद हो रहा है 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके खिलाड़ी का करियर, जानबूझकर कप्तान नहीं दे रहे मौका

shikhar dhawan team india World Cup 2023