ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम घोषित, KKR से खेले 4 स्टार प्लेयर्स को 16 सदस्यीय दल में मौका
Published - 17 Jul 2025, 05:08 PM | Updated - 17 Jul 2025, 05:09 PM

Table of Contents
Australia : भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। चौथा मैच 23 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।
लेकिन इस मैच से पहले, क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स के 4 स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australia ) टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहाँ वे मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली हैं। कंगारू टीम ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था।
लेकिन मेजबान वेस्टइंडीज ने अब अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान शाई होप की कप्तानी में 16 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले चार स्टार खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
केकेआर के चार खिलाड़ियों को मौका मिला
बता दें कि आंद्रे रसेल, रोवन पॉवेल, जेसन होल्डर्स और रदरफोर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स में खेले थे। इस सीज़न में रसेल और पॉवेल टीम का हिस्सा थे, जबकि होल्डर और रदरफोर्ड पिछले सीजन में टीम का हिस्सा थे। अगर वेस्टइंडीज़ में ऑस्ट्रेलिया (Australia )के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स में चुने गए इन चारों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो इसे नीचे विस्तार से देखा जा सकता है।
केकेआर के लिए ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
- रसेल ने केकेआर के लिए 120 से ज़्यादा मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। साथ ही, उन्होंने कुल मिलाकर 100 से ज़्यादा विकेट भी लिए हैं।
- रोवन पॉवेल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में 2 मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
- जोसन होल्डर्स 2016 सीज़न में केकेआर के लिए खेले थे। तब उन्होंने सिर्फ़ 4 मैच खेले थे। इसके साथ ही उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे।
- रदरफोर्ड की बात करें तो उन्हें केकेआर ने 2024 में टीम में शामिल किया था। लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड
Australia के खिलाफ टी20 सीरीज का कार्यक्रम
मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
पहला टी20 | 20 जुलाई 2025 (रविवार) | 5:30 AM | सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका |
दूसरा टी20 | 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) | 5:30 AM | सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका |
तीसरा टी20 | 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) | 4:30 AM | वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स |
चौथा टी20 | 26 जुलाई 2025 (शनिवार) | 4:30 AM | वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स |
पांचवां टी20 | 28 जुलाई 2025 (सोमवार) | 4:30 AM | वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स |
ये भी पढिए : ‘बस अब और नहीं...’ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टूटे करोड़ो दिल, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर