SPR vs KNY 10th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें आज के मैच की पूरी रिपोर्ट
Published - 24 Nov 2025, 09:57 AM | Updated - 24 Nov 2025, 10:25 AM
Table of Contents
SPR vs KNY 10th T20 Prediction: सुदूरपश्चिम रॉयल्स टीम टूर्नामेंट में शुरुआती दोनों मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वही कर्णाली याक्स टीम ने 1 मैच जीता है और वह तीसरे स्थान पर है। सुदूरपश्चिम रॉयल्स इस मैच में अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने का प्रयास करेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
SPR vs KNY 10th T20 NPL, 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
-
स्टेडियम: त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर नेपाल
-
मैच की तारीख: 24 नवंबर 2025
-
लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Fan Code, Star Sports Select 2 पर उपलब्ध होगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):
| मैच | सुदूरपश्चिम रॉयल्स ने जीते | कर्णाली याक्स ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 1 | 1 | 0 | 0 |
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:
सुदूरपश्चिम रॉयल्स ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वही कर्णाली याक्स पिछले 5 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है।
| सुदूरपश्चिम रॉयल्स | W | W | L | W | W |
| कर्णाली याक्स | W | L | L | W | L |
जानें त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

यह मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर नेपाल में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 रन देखने को मिला है। इस मैदान पर स्पिनर्स ने 48% मैच जीते हैं और पेसर ने 52% विकेट लिए हैं।
SPR vs KNY 10th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
-
मार्क वॉट: कर्णाली याक्स टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने दो पारियों में 130 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30 40 रन कर सकते हैं।
-
प्रियांक पांचाल: कर्णाली याक्स टीम के सलामी बल्लेबाज है। इन्होंने दो मैच में 102 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में अच्छी पारी खेल सकते हैं।
SPR vs KNY 10th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
-
हरमीत सिंह: सुदूरपश्चिम रॉयल्स टीम के तरफ से इन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
-
स्कॉट कुगलेइजन: यह काफी अनुभव भी ऑलराउंडर है। इन्होंने अभी तक तीन विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
SPR vs KNY 10th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
कर्णाली याक्स टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। प्रियांक पांचाल,मार्क वॉट बल्ले के साथ अच्छी फार्म में है तो गेंदबाजी यूनिट में गुलसन झा, सोमपाल कामी जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद है जिसके चलते यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। दूसरी तरफ सुदूरपश्चिम रॉयल्स टीम मे भी काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है और वह भी अच्छी टक्कर देने की क्षमता रखती है।
SPR vs KNY 10th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:
सुदूरपश्चिम रॉयल्स: जोश ब्राउन, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), क्रिस लिन, आरिफ शेख, इशान पांडे, दीपेंद्र सिंह ऐरी (कप्तान), नरेन सऊद, हरमीत सिंह, स्कॉट कुगलेइजन, हेमंत धामी, अविनाश बोहरा
कर्णाली याक्स: प्रियांक पांचाल, विलियम बोसिस्टो, मार्क वॉट, पवन सर्राफ, नजीबुल्लाह जादरान, अर्जुन घरती (विकेटकीपर), गुलसन झा, सोमपाल कामी (कप्तान), नंदन यादव, युवराज खत्री, बिपिन शर्मा
सुदूरपश्चिम रॉयल्स बनाम कर्णाली याक्स NPL 2025 के लिए स्क्वाड:
सुदूरपश्चिम रॉयल्स: जोश ब्राउन, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), क्रिस लिन, दीपेंद्र सिंह ऐरी (कप्तान), हरमीत सिंह, स्कॉट कुगलेइजन, आरिफ शेख, इशान पांडे, हेमंत धामी, अविनाश बोहरा, नरेन सऊद, मिलन बोहरा, दीपेंद्र थापा, टेक रावत, दीपक बोहरा
कर्णाली याक्स: प्रियांक पांचाल, मार्क वॉट, विलियम बोसिस्टो, पवन सर्राफ, नजीबुल्लाह जादरान, अर्जुन घरती (विकेटकीपर), गुलसन झा, सोमपाल कामी (कप्तान), नंदन यादव, युवराज खत्री, बिपिन शर्मा, दीपेंद्र रावत, इमरान शेख, उनिश बिक्रम सिंह, दीपक डुमरे, मैक्स ओ'डॉव्ड
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।