VIDEO: बीच मैदान 'खेल भावना' का ऐसा नजारा, जिसे देख आप भी हो जाएंगे विकेटकीपर के फैन

author-image
Amit Choudhary
New Update
VIDEO: बीच मैदान 'खेल भावना' का ऐसा नजारा, जिसे देख आप भी हो जाएंगे विकेटकीपर के फैन

क्रिकेट के मैदान पर उतरने वाली सभी टीमें आजकल केवल जीत के बारे में ही सोचती है और इसके लिए वो किसी भी हद तक चले जाते हैं. कभी-कभी तो खिलाड़ियों के द्वारा गेम ऑफ़ स्पिरिट (Spirit Of Game) का ख्याल भी नहीं रखा जाता है. वहीं, कई लम्हे ऐसे भी आते हैं जब खिलाड़ी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट (Spirit Of Game) की ऐसी मिसाल पेश करते हैं, जो आगे आने वाले कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज करते हैं. ऐसा ही कुछ नेपाल और आयरलैंड (NEP vs IRE) के बीच खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला.

आसिफ शेख ने दिखाई खेल भावना

सोमवार को आयरलैंड और नेपाल (NEP vs IRE) के बीच में एक टी20 मैच खेला गया. जिसमें नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख (Aasif Seikh) ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट (Spirit Of Game) का एक ऐसा मिसाल पेश की. जिसे देख आप भी उनके फैन हो जायेंगे. दरअसल, आयरलैंड की पारी के दौरान बल्लेबाज विकेट से काफी दूर था, लेकिन विकेटकीपर ने रन-आउट नहीं किया.

आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर (Mark Adair) और एंडी मैकब्रायन बैटिंग कर रहे थे और नेपाल की ओर से कमल सिंह (Kamal Singh) गेंदबाजी कर रहे थे. एडेर ने शॉट खेला और दोनों बल्लेबाज रन के लिए दौड़ पड़े. मैकब्रायन बीच में गलती से गेंदबाज से टकरा गए और गिर गए. आसिफ शेख के पास मैकब्रायन को रनआउट करने का पूरा मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं

नेपाल को झेलनी पड़ी हार

Spirit Of Game

ओमान में क्वाडरैंगल सीरीज के छठे मुकाबले में नेपाल को 16 रनों की एक नजदीकी हार का सामना करना पडा. लेकिन आसिफ ने अपनी खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया. उनकी इस दरियादली (Spirit Of Game) का विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. और फैंस उन्हें काफी सराह भी रहे हैं.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 127 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गयी. जवाब में नेपाल की टीम 111 रनों तक ही पहुँच पायी.

Mark Adair