टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का जलवा तो इन दिनों आईपीएल 2023 में देखने को मिल ही रहा है। इसी कड़ी में तेज गेंदबाज के भाई भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शमी अपनी गेंद से बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तो वहीं कि उनके भाई ने भी अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा रखा है। इस बारे में खुद मोहम्मद शमी ने जानकारी देते हुए अपने भाई की जमकर तारीफ की है। कैसा रहा इस मुकाबले का पूरा हाल आइये जानते हैं।
मोहम्मद कैफ की घातक गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने
दरसअल मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्कोरकार्ड शेयर किया। अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Shami Brother) की तारीफ की। स्कोरकार्ड में देखा जा सकता है। कैफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कैफ ने 16.2 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 48 ही दिए हैं। साथ ही उनका इकोनॉमी रेट भी काफी अच्छा है।
आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वह बंगाल की अंडर-23 टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं और एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। छोटे भाई कैफ भी अपने भाई की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। ऐसे में प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब कैफ भी अपने भाई की तरह इंडियन में खेलेंगे.
मोहम्मद कैफ ने 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया
कैफ की गेंदबाजी देखकर फैन्स को उम्मीद है कि शमी के भाई भी एक दिन भारत के लिए खेलेंगे. बता दें कि मोहम्मद कैफ ने 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। कैफ विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते नजर आए थे। कैफ धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी की बात करें तो शमी को इस साल भारत के कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान शमी के कंधों पर होगी। ऐसे में इस साल भारतीय टीम और फैंस को शमी से बहुत उमीदें होगी ।