Spain Cricket Team: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां फैंस को हर गुजरते दिन नए-नए रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं। इस खेल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। इसी कड़ी में एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है, जोकि स्पेन क्रिकेट टीम ने कायम किया। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। बीते दिन यानी 26 फरवरी को स्पेन और आइल ऑफ मैन के बीच छह मैच की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। जिसको स्पेन ने यादगार बना दिया। आइए जानते हैं इस बारे में....
Spain Cricket Team ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
स्पेन और आइल ऑफ मैन के बीच छह मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी और छठा मुकाबला 26 फरवरी को ला मंगा में खेला गया, जोकि हैरान कर देने वाला रहा। स्पेन ने टॉस जीतकर आइल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। कप्तान क्रियस्टिन मुनोज मिल्स का ये फैसला बिल्कुल सही रहा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आइल के खिलाड़ी स्पेन की लाजवाब गेंदबाजी के सामने बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। सात बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जबकि तीन बल्लेबाजों ने दो रन बनाए और 4 रनों के साथ जोसेफ बरोस हाई स्कोरर रहे। नतीजन टीम ने 8.4 ओवर में 11 रन का स्कोर खड़ा किया।
महज दो गेंदों में Spain Cricket Team ने निकाला मैच का परिणाम
आइल टीम के इस हैरतअंगेज स्कोर का पीछा करने उतरी स्पेन क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज दो गेंदों में जीत हासिल कर ली। इस बीच दिलचस्प बात ये रही कि स्पेन के लिए इस टारगेट को हासिल करने वाला एक ही बल्लेबाज रहा। सलामी बल्लेबाज अवैस अहमद ने दो छक्के जड़ टारगेट को हासिल कर लिया।
वहीं, आइल के गेंदबाज जोसेफ बरोस ने एक नो बॉल डाल फ्री के रन भी खर्च किए। लिहाजा, स्पेन टीम ने 9 विकेट से मुकाबला अपना नाम कर लिया। इस जीत के साथ, स्पेन ने केन्या और रवांडा द्वारा संयुक्त रूप से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज रन चेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम दर्ज हो गया है।