अर्जुन तेंदुलकर की टीम के आगे रियान पराग के 95 रन गए बर्बाद, साउथ जोन ने 9वीं बार देवधर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Published - 03 Aug 2023, 05:34 PM

Deodhar Trophy 2023: अर्जुन तेंदुलकर की टीम के आगे रियान पराग के 95 रन गए बर्बाद, साउथ जोन ने 9वीं ब...

Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) का फाइनल (Final) मुकाबला साउथ जोन और ईस्ट जोन (South Zone vs East Zone Final) के बीच खेला गया. मयंक अंग्रवाल की अगुवाई वाली साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरव तिवारी की टीम ईस्ट जोन 283 रनों पर ढेर हो गई. जिसकी वजह से साउथ ने यह एतिहासिक मुकाबला 45 रनों से जीत लिया और देवधर ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया.

साउथ जोन ने जीता Deodhar Trophy 2023 का खिताब

South Zone vs East Zone Final
South Zone vs East Zone Final

देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में थ जोन ने ईस्ट जोन को 45 रनों से हरा दिया. इस मैच की जीत के हीरों सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल (Rohan Kunnummal) रहें. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. रोहन ने फाइनल मैच में 75 गेंदों में 107 रन ठोक डाले. जिसमें 11 चौके और 4 धक्के लगाए.

उनके अलावा कप्तान मयंक अंग्रवाल (Mayank Agrawal) ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 53 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित रायुडू 26 और साईं किशोर 24 रन का योगदान दिया.

वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी दिखाया जलवा

Washington Sundar
Washington Sundar

टीम इंडिया से बाहर चल रहे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए घातक गेंदबाजी की. उन्होंने खिफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 60 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.

जबकि उनके अलावा विजयकुमार वैश्य, वासुकि कौशिक और विधाथ कावेरप्पा ने भी अच्छी बॉलिंग करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए. जबकि साईं किशोर को 1 विकेट से ही संतुष्ट रहना पड़ा.

रियान पराग की पारी नहीं आई टीम के काम

Image

ईस्ट जोन (East Zone) का इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन रहा. लेकिन फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. जबकि गेंदबाजी में बॉलर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले बैटिंग की बात करें तो ईस्ट जोन को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. दोनों सलामी बल्लेबाज 10 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

अभिमन्यु ईश्वरन 1 और उत्कर्ष सिंह 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. जबकि मिडिल ऑर्डर में रियान पराग (Riyan Parag) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की पारी खेली. हालांकि रियान दुर्भाग्यपूर्ण 5 रन से अपने शतक से चूक गए.

उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 68 रन बनाए. जबकि कप्तान सौरव तिवारी 28 रन बनाकर चलते बने और अपनी टीम को जीत दहलीज के करीब नहीं पहुंचा सकें.

यह भी पढ़े: VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान कप्तान की जगह खड़ा होना चाह रहे थे युजवेन्द्र चहल, फिर हार्दिक-सूर्या ने दिखाई असली जगह

Tagged:

Rohan Kunnummal Washington Sundar Deodhar Trophy 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.