हनुमा विहारी को बनाया कप्तान, संजू सैमसन के साथ फिर किया सौतेला व्यवहार, तो मयंक को दी बड़ी जिम्मेदारी, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
south zone team announced 15 member team for duleep trophy 2023, Team India Player Sanju Samson dropped

टीम इंडिया (Team India) के WTC फाइनल का सफर खत्म हो चुका है और अब भारतीय खिलाड़ी आगामी सीरीज के जरिए एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करेंगे। इसी बीच दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के लिए टीम का ऐलान हुआ है। 28 जून से बेंगलरू में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। सभी ज़ोन की टीमें अभियान की तैयारियों में जुट गई है। लिहाजा, दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के लिए टीमों का भी ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच साउथ ज़ोन ने भी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जहां टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज हुनमा विहारी की दलीप ट्रॉफी में वापसी हुई, तो वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) की साथ नाइंसाफी की।

Duleep Trophy 2023 में हुई हनुमा विहारी की वापसी

Duleep Trophy 2023

28 जून से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) में आंध्र प्रदर्शन और भारतीय टीम के धुरंधर हनुमा विहारी पांच महीनों के बाद मैदान पर करेंगे। टूर्नामेंट में वह साउथ ज़ोन की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। दरअसल, 12 जून को दक्षिण क्षेत्र ने अपनी टीम का ऐलान किया था। जिसके लिए टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हनुमा विहारी (Team India) को कप्तान नियुक्त किया गया। वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 के क्वार्टरफाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। मैच के दौरान वह आवेश खान की गेंद पर चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया था और उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

Duleep Trophy 2023 में साउथ ज़ोन का यह खिलाड़ी होगा उप-कप्तान

Team India-Mayank Agarwal

टीम इंडिया (Team India) और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले मयंक अग्रवाल दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) में साउथ ज़ोन की उप-कप्तानी करेंगे। उनके अलावा 2022-23 घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलकर आ रहे केएस भरत को भी टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने टीम में जगह बनाई। हालांकि, रिकी भुई टीम के लिए एक और विकेटकीपर होंगे। साई किशोर, तिलक वर्मा, सचिन बेबी जैसे अन्य कई बल्लेबाजों को ट्रॉफी का हिस्सा बनाया गया है।

संजू सैमसन का नहीं हुआ Duleep Trophy 2023 में चयन

Sanju Samson

गौरतलब यह है कि कई बल्लेबाजों को साउथ ज़ोन की टीम में जगह दी गई है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम टीम में शामिल नहीं है। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) का हिस्सा नहीं बनाया गया है। संजू सैमसन जहां लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में अपने चयन का इंतजार कर रहे हैं, वहीं उन्हें घरेलू क्रिकेट टीम में भी जगह नहीं दी जा रही है।  बता दें कि संजू सैमसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 58 मैच खेलते हुए 3446 रन बनाए हैं। इसमें दस शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। इतने आंकड़ों के बाद उनका टीम में न होना किसी हैरानी से कम नहीं है।

दलीप ट्रॉफी 2023 के लिए साउथ ज़ोन की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, व्यशाक विजय कुमार, रिकी भुई, आर समर्थ, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कावेरप्पा, प्रदोष रंजन पॉल, शशिकांत और दर्शन मिशाल।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ

team india duleep trophy Sanju Samson Hanuma Vihari Mayank Agrawal KS Bharat Duleep Trophy 2023