साउथ ज़ोन ने देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया। 24 जुलाई को नॉर्थ ज़ोन के साथ खेले गए उद्घाटन मैच पर मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम ने 185 रन से कब्जा किया। साउथ ज़ोन की इस धांसू जीत के लेखक तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा रहें। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने पांच विकेट अपनी नाम कर डाली। उनकी इस गेंदबाजी के सामने नॉर्थ टीम 60 रन ही बना सकी।
Deodhar Trophy 2023: साउथ ज़ोन की हुई शानदार जीत
देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) का पहला मैच नॉर्थ ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ ज़ोन की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 303 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन बारिश के कारण इस टारगेट को रिवाइज किया गया और नॉर्थ जोन को 28 ओवर में 246 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, साउथ ज़ोन के तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा की कहर बरसाती गेंदों के आगे किसी भी बल्लेबाज की नहीं चली।
सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया और मनदीप सिंह ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान नीतीश राणा के बल्ले से भी दो ही रन निकले। विद्वत कवेरप्पा ने छह ओवर में 17 रन खर्च कर पांच विकेट लिए और पूरी टीम को 60 रन पर समेट दिया।
साउथ ज़ोन के बल्लेबाजों के बल्ले ने उगली आग
साउथ ज़ोन टीम गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज में भी कमाल की रही। इस दौरान सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल, मयंक अग्रवाल और एन जगदीशन के बल्ले ने जमकर आग उगली। रोहन कुन्नुमल और मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
रोहन कुन्नुमल अपने खाते में 70 रन दर्ज कर सके, तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 64 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एन जगदीशन ने खूब धमाल मचाया। उन्होंने 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन चारों के इस प्रदर्शन की मदद से साउथ ज़ोन 303 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी।