"मैं उनसे बेहतर हूं लेकिन..." अफ्रीका के इस नए-नवेले गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को दी चुनौती, दिया सनसनीखेज बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मैं उनसे बेहतर हूं लेकिन..." अफ्रीका के इस नए-नवेले गेंदबाज ने Jasprit Bumrah को दी चुनौती, दिया सनसनीखेज बयान

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उनकी गेंदबाजी पर किसी बड़े बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. बुमराह खासकर डेथ ओवर और नई गेंद के साथ काफी किफायती गेंदबा करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, साउथ अफ्रीका के नए नवेले तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने अपनी तुलना बुमराह से करते हुए उन्हें नीचा दिखाने की पूरी कोशिश की.

अफ्रीका के इस गेंदबाज ने Jasprit Bumrah से की अपनी तुलना

publive-image Kwena Maphaka and Jasprit Bumrah

साउथ अफ्रीका में इन दिनों U-19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup 2024) खेले जा रहा है. जहां विश्व भर की टीमें हिस्सा ले रही है. इस इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. जिसमें अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से धूल चटा दी. इस मैच में साउथ अफ्रीका के नए नवेले तेज गेंदबाज  क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने 5 विकेट लिए.

उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी तुलना टीम इंडिया के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से करते हुए कहा, "जसप्रीत तुम एक महान गेंदबाज हैं. उम्मीद है, मैं तुमसे बेहतर हूं." उनके इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.

Kwena Maphaka ने वर्ल्ड कप को लेकर भी दिया बयान

publive-image 'Kwena Maphaka

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज  क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) U-19 विश्व कप का पहला मैच जीतने के बाद काफी जोश में नजर आ रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

"यह निश्चित रूप से विश्व कप शुरू करने का एक शानदार तरीका है. हम जानते थे कि यह हमारे अंदर है. हम बस उस प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे. मुझे खुशी है कि यह आज सामने आ सकता है और उम्मीद है कि कुछ और प्रदर्शन होंगे."

यह भी पढ़े: पंत, गायकवाड़ या जडेजा नहीं, ये 30 साल का ऑलराउंडर बनेगा CSK का अगला कप्तान! चेन्नई को पहले भी बना चुका है चैंपियन

jasprit bumrah ICC Under 19 World Cup 2024