भारत के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम आई सामने, बवुमा(कप्तान), माकर्म, ब्रेविस, स्टब्स, रबाडा.....

Published - 11 Nov 2025, 11:58 AM | Updated - 11 Nov 2025, 11:59 AM

T20I Series

T20I Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय सरजमीं पर पहुंच चुकी है। करीब एक महीने तक चलने वाली द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से होगी और इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

खास बात यह है कि वनडे सीरीज के तुरंत बाद टी20 सीरीज (T20I Series) आरंभ होगी, जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम सामने आ चुकी है। प्रोटियाज बोर्ड एडम मार्करम, ब्रेविस, स्टब्स और रबाडा समेत कई स्टार्स खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।

T20I Series: बवुमा बन सकते हैं कप्तान

साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की टी20 क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है। टेम्बा ने प्रोटियाज के लिए आखिरी टी20 मैच (T20I Series) 3 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उन्हें दोबारा बोर्ड द्वारा स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज (T20I Series) में टेम्बा ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं, और यह फैसला आगामी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर लिया जा सकता है, क्योंकि विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है और टेम्बा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में धमाकेदार जीत दिलाई थी। यही कारण है कि टेम्बा की एक बार फिर टी20 टीम में वापसी हो सकती है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज (T20I Series) के लिए स्क्वाड में एडम मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा को मौका दे सकता है। बता दें कि, मार्करम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया था। हालांकि, भारत के खिलाफ मार्करम दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था तो दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को भी दल में शामिल किया जा सकता है। साथ ही तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भी प्रोटियाज स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दें कि, अभी तक दक्षिण अफ्रीका बोर्ड द्वारा आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।

भारत-अफ्रीका सीरीज से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, कैच लेने की चक्कर में इस श्रीलंकाई क्रिकेटर की मौत

पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी हार

हालांकि, साउथ अफ्रीका की नजर भारत को हराकर टी20 श्रृंखला (T20I Series) अपने नाम करने पर होगी, लेकिन खास बात यह है कि प्रोटियाज को पाकिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा नहीं बल्कि डोनोवन फेरेरा कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद प्रोटियाज को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 194 का स्कोर खड़ा करने वाली साउथ अफ्रीका, अगली दो पारियों में क्रमश: 110 और 139 का स्कोर ही बना सकी है। हालांकि, अपनी पुरानी श्रृंखला से सबक लेकर प्रोटियाज भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। साथ ही वह लंबे समय बाद भारत में टी20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का संभावित स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडम मार्करम, डोनोवन फेरेरा (उप कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोर्ज़ी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, सिसांडा मगाला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स।

गुहावटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Tagged:

team india Temba Bavuma india vs south africa T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

9 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू होने की उम्मीद है।

हां, टेम्बा बावुमा के आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के चलते दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करने की उम्मीद है।

एडम मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और कैगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।