चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर छिड़ा विवाद, अफ्रीका ने पाकिस्ताम नहीं बल्कि इस टीम के साथ खेलने से किया इनकार

Published - 10 Jan 2025, 05:53 AM

Champions Trophy 2025 (10)

सात साल के बाद आयोजित हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर आए दिन नए विवाद खड़े हो रहे हैं। सबसे पहले, बीसीसीआई द्वारा टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने पर बहस छिड़ी हुई थी। फिर कुछ दिन पहले इंग्लैंड के नेताओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के मैच का बहिष्कार करने की मांग की थी। इस कड़ी में अब दक्षिण अफ्रीका का नाम भी जुड़ गया है। अफ्रीकी सरकार ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में एक टीम के खिलाफ मैच खेलने से भी इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....

एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर छिड़ा विवाद

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। पहले इसकी मेजबानी को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच बहसबाजी छिड़ी हुई थी, जिसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का फैसला लिया। लेकिन कुछ दिन पहले इंग्लैंड के 160 नेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों का बहिष्कार करने की मांग कर एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया था, जिसमें अब दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हो गया है। दरअसल, साउथ अफ़्रीका के खेल मंत्री चाहते हैं कि प्रोटियाज़ टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफ़गान टीम के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दें।

इस टीम के साथ नहीं खेलना चाहते हैं मैच

दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले ही अपना बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा कि,

"क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी को इस बारे में सावधानी से सोचना होगा कि क्रिकेट का खेल दुनिया को क्या संदेश देना चाहता है, और खास तौर पर खेल में महिलाओं को. खेल मंत्री के तौर पर यह अंतिम निर्णय लेना मेरे लिए नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों का सम्मान करना चाहिए या नहीं. अगर यह मेरा फैसला होता, तो निश्चित रूप से मैं इसका बॉयकॉट करता."

ICC से की खास मांग

गेटन मैकेंजी ने कहा कि जब श्रीलंका सरकार क्रिकेट में दख़लंदाज़ी कर रही थी तो टीम को बैन झेलना पड़ा था। इसलिए अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऐसे फैसले लेने चाहिए। उन्होंने कहा,

"मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ICC सबके प्रति समान दृष्टि रखता है. यह भी प्रयास करता है कि सभी देशों में पुरुष और महिला क्रिकेट पर भी जोर दिया जाए, लेकिन अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हो रहा है. इससे साफ हो जाता है कि वहां खेल प्रशासन के भीतर राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है. कुछ ऐसे ही मामले में साल 2023 में श्रीलंका को बैन झेलना पड़ा था."

गौरतलब है कि साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के वापिस आ जाने के बाद महिलाओं और उनके क्रिकेट पर कई पाबंदी लगाई गई थी। इसके अलावा वहां की महिलाओं के सारे अधिकार छीन लिए गए हैं। इसलिए अफगानिस्तानी महिला क्रिकेटर को सपोर्ट करने के लिए गेटन मैकेंजी ने यह मांग की है।

यह भी पढ़ें: पापा राहुल द्रविड़ से भी आगे निकला बेटा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया में दी एंट्री की दस्तक

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए बन रही ये खूंखार 16 सदस्यीय टीम, बुमराह-हार्दिक-पंत की मौजूदगी में ऐसा होगा पूरा दल

Tagged:

indian cricket team South Africa team Champions trophy 2025