IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा समाप्त हो चुका है. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ है जो टी 20 सीरीज है. अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम को 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों की घोषणा की जा चुकी है और दोनों टीमें तैयारियों में जुट चुकी है. वहीं इस अहम सीरीज से पहले एक दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
इस दिग्गज विकेटकीपर ने लिया संन्यास
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने एक अहम घोषणा की है. क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. क्लासेन की ये घोषणा साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि मौजूदा समय में वे न सिर्फ साउथ अफ्रीका बल्कि क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.
करियर पर एक नजर
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का टेस्ट करियर प्रभावशाली नहीं रहा है और उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट बहुत कम खेली है. 2019 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 4 टेस्ट खेले हैं जिसकी 8 पारियों में 104 रन बना सके हैं. टॉप स्कोर 35 रहा है. क्लासेन का टेस्ट करियर प्रभावशाली नहीं रहा है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वे वनडे और टी 20 खेलते रहेंगे.
2 महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का संन्यास साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए 2 महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका है. क्लासेन के पहले टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वे पहले से ही टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. डिकॉक के संन्यास से अफ्रीका अभी संभली भी नहीं थी कि क्लासेन ने बम फोड़ दिया है. डिकॉक और क्लासेन के संन्यास के पीछे टी 20 लीग का बढ़ता प्रभाव और इन लीग में दोनों क्रिकेटरों की बढ़ती मांग है.
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने बना लिया मन, 35 साल के इस खिलाड़ी को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, जिता चुका है ICC ट्रॉफी
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6… रणजी ट्रॉफी में आया रियान पराग का तूफान, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 155 रन