दक्षिण अफ्रीका के ऐसे 10 खिलाड़ी, जिन्होंने अपना देश छोड़ कर दूसरे देशों में नाम कमाया

author-image
पाकस
New Update
conway

क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है कि एक खिलाड़ी जो प्रतिभाशाली होता है, बावजूद इसके उसे अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में कभी-कभी वो खिलाड़ी अपना देश छोड़कर दूसरे देश चला जाता है और उसके लिए ही खेलने लगता है.

यही नहीं इस दूसरे देश के लिए खेलते हुए वो अपना नाम भी बना लेता है और उस देश के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल भी हो जाता है. कुछ ऐसा ही South Africa के साथ हुआ, जब उसके कुछ खिलाड़ियों ने देश छोड़ दिया और बाहर जाकर बहुत ज्यादा नाम कमाया. आज हम ऐसे ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

ये है South Africa छोड़ने वाले 10 खिलाड़ी

1. डेवॉन कॉनवे (Devon Conway)

devon South Africa

अपने पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ कर प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले न्यूजीलैंड टीम के नए टेस्ट ओपनर डेवॉन कॉनवे का जन्म South Africa के जोहंसबर्ग में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. लेकिन, अच्छा खेलने के बाद भी उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने अफ्रीका छोड़कर न्यूजीलैंड जाकर बस गए. न्यूजीलैंड के लिए Devon Conway ने 3 वनडे और 14 टी20 के बाद टेस्ट में भी एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने पदार्पण किया. यही नहीं अपने पहले ही मैच में 200 रन बना दिए.

2. जेसन रॉय (Jason Roy)

jesan

इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय का जन्म South Africa के डरबन में हुआ था. लेकिन, जब वो 10 साल के थे तब ही उनका परिवार इंग्लैंड चला आया. ऐसे में यह खिलाड़ी बड़ा होकर इंग्लैंड के लिए ही खेलने लायक बन गया. इंग्लैंड के लिए खेलते हुए जेसन रॉय ने 96 वनडे, 5 टेस्ट और 43 टी20 मैचों में शिरकत की है. यही नहीं कई बार अपनी बल्लेबाजी के दम पर जेसन ने टीम को मैच जितवाए हैं. आपको बता दें कि 2019 विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का भी रॉय महत्वपूर्ण हिस्सा थे. भारत के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया था.

3. जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott)

trott

South Africa के केपटाउन में जन्म लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट के पिता इंग्लैंड के थे और माता दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली थीं. यही नहीं अपनी पढाई पूरी करने के बाद जोनाथन अफ्रीका के लिए अंडर-15 और अंडर-19 में भी खेले हैं. ट्रॉट ने अफ्रीका की बोलैंड और वेस्टर्न प्रोविंस की टीम के लिए भी खेला है. लेकिन, कुछ निजी कारणों की वजह से वो इंग्लैंड में आकर बस गए. जिसके बाद सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर 52 टेस्ट में 3835 रन, 68 वनडे में 2819 और 7 टी20 मैच में 138 रन बनाकर इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ियों में खुद की जगह बना ली थी.

4. कीटन जेनिंग्स (Keaton Jennings)

keaton

जोहान्सबर्ग में जन्म लेने के बाद स्कूलिंग भी अफ्रीका में करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स एन भी अपनी जन्मस्थली छोड़कर इंग्लैंड के लिए खेलना चुना. जेनिंग्स ने South Africa के लिए अंडर-19 में खेला था. ना सिर्फ खेला था, बल्कि इंग्लैंड गई अंडर-19 टीम के कप्तान भी थे. 2016 में इंग्लैंड की तरफ से उन्होंने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. कीटन ने अपने जीवनकाल में अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक उनके बल्ले से निकल सका है.

5. निक कॉम्पटन (Nick Compton)

nik

6 फुट 2 इंच लंबे निक कॉम्पटन ने इंग्लैंड टीम के लिए 16 टेस्ट मैचों और 194 प्रथम श्रेणी मैचों में बैटिंग का मुजायरा पेश किया है. निक का जन्म 26 जून 1983 को South Africa के डरबन में हुआ था. लेकिन, जब वो स्कूल में थे तब ही खेल के लिए उन्हें स्कॉलरशिप मिला. जिसके कारण वो इंग्लैंड आ गए. भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट डेब्यू में ज्यादा रन तो नहीं बनाए थे. लेकिन, फिर भी उनके नाम 775 रन दर्ज हैं. आपको बता दें कि निक के पिता रिचर्ड और अंकल पैट्रिक ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेले थे.

6. स्टुअर्ट मीकर (Stuart Meaker)

stuARET

दो टी20 और दो वनडे सहित कुल चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले स्टुअर्ट मीकर का जन्म 21 जनवरी 1989 में South Africa के डरबन में हुआ था. अपनी स्कूलिंग पूरी करने का बाद जब उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला तो जल्द ही इंग्लैंड की ओर रवाना हो गए. इंग्लैंड में आने के बाद दाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण उन्होंने जल्द ही अंडर-19 टीम में जगह मिल गई. उन्होंने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ही खेले हैं और इन मैचों में वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो बार आउट किया है.

7. जेड डर्नबाक (Jade Dernbach)

jade

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज Jade Dernbach का जन्म भले ही South Africa के जोहान्सबर्ग में हुआ हो, लेकिन अपनी गेंदबाजी का जलवा उन्होंने इंग्लैंड के लिए ही बिखेरा है. टीम के लिए कुल 70 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले जेड ने 24 एकदिवसीय और 34 टी20 मैच खेले हैं. श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने सेंट जॉन कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा करने के बाद 14 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड की ओर कूच कर दिया था और जल्द ही इंग्लैंड टीम के लायक खुद को बना लिया.

8. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)

marnus-labuschagne

South Africa के नॉर्थ वेस्ट प्रोविंस में पैदा होने वाले मार्नस लाबुशेन ने 10 साल की उम्र एम ही ऑस्ट्रेलिया आ गये थे. दरअसल उनके परिवार ने अफ्रीका छोड़ दिया था ऐसे में उन्हें भी परिवार के साथ कंगारू देश में आना पड़ा. मार्नस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. ये सभी शतक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ही बने हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज लाबुशेन टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

9. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)

glenn

South Africa के ईस्ट लंदन में पैदा होने वाले ग्लेन फिलिप्स पांच वर्ष की उम्र में ही न्यूजीलैंड आकर बस गए थे. 24 वर्षीय यह खिलाड़ी 2015 में ही लिस्ट ए में पदार्पण कर चुका था. 2016 में सुपर स्मैश लीग में भी इस खिलाड़ी ने टी20 में डेब्यू कर लिया था. जिसके बाद से इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 25 टी20 और एक टेस्ट मैच खेलने वाले यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहा और 20 अंतरराष्ट्रीय शिकार भी कर चुका है.

10. नील वैगनर (Neil Wagner)

niel

2009 में न्यूजीलैंड के इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम का हिस्सा रहे नील वैगनर का जन्म South Africa के प्रीटिरिआ में हुआ था. इसी शहर की घरेलू टीम से उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. 2005-06 में नार्दर्न्स के लिए प्रथम श्रेणी मैचों में पदार्पण किया.

यही नहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए दो टेस्ट मैचों में हिस्सा रहे नील 12 खिलाड़ी ही बने रह गए, जिसके बाद इस बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की ओर रुख कर लिया.2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में पदार्पण किया और कुल 51 टेस्ट मैचों में 219 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका जेसन रॉय मार्नस लाबुशेन डेवॉन कॉनवे