'वहां मंदिर बनना ही था...', रामलला के दर्शन को तरस रहा है ये विदेशी खिलाड़ी, जल्द से जल्द अयोध्या आने का किया वादा

Published - 11 Feb 2024, 08:32 AM

south-african-cricketer-keshav-maharaj-want-to-visit-ayodhya-in-ram-mandir temple

Cricketer: अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हुआ . इस खास दिन के बाद रामलला मंदिर में विराजमान हो गये. रामलला के आगमन के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था. देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक क्रिकेटर ने भी भगवान के दर्शन करने की इच्छा जताई है. खास बात ये है कि ये कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि एक विदेशी क्रिकेटर (cricketer)है, जो भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त है और उसने अयोध्या आने की इच्छा जताई है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?'

विदेशी Cricketer ने जताई रामलला के दर्शन की इच्छा

Keshav Maharaj

दरअसल, यहां जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) हैं, जिन्होंने रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की इच्छा जताई है. SA20 फाइनल मैच से पहले बातचीत के दौरान डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान महाराज ने राम मंदिर जाने की बात कही.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर (Cricketer) केशव महाराज ने कहा, 'मैं जब भी भारत आऊंगा और समय मिलेगा तो अयोध्या जरूर जाना चाहूंगा. मेरे पास आईपीएल खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन एसए 20 का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल रहा है और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है.'

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान केशव काफी उत्साहित

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान केशव महाराज (Keshav Maharaj) इतने उत्साहित थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट तक कर दिया था. इस क्रिकेटर (Cricketer) ने अपने बयान में कहा, 'मैं भगवान राम का कट्टर भक्त हूं और वह खास दिन था. इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ होना बहुत खास था. ऐसा दुनिया में हर जगह नहीं होता है और मुझे ख़ुशी है कि ऐसा हुआ.'

केशव महाराज भारतीय मूल के अफ्रीकी खिलाड़ी

गौरतलब है कि केशव महाराज (Keshav Maharaj) भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर (Cricketer) हैं. केशव के परदादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे, जो 1874 में मज़दूरी करने के लिए डरबन आये थे. लेकिन देश छोड़ने के बाद भी केशव ने भारतीय संस्कृति को नहीं छोड़ा . वह सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं. इसी वजह से उनकी हिंदू देवी-देवताओं में गहरी आस्था है.

मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनके बल्ले पर ओम लिखा हुआ नजर आया था. हाल ही में जब वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी करने आए तो उनके आते ही डीजे ने राम सिया राम का भजन भी चलाया था. इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर इस बात के साक्षी हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने सौंपी KKR की कमान

Tagged:

south africa cricket team Cricketer Keshav Maharaj
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर