SA vs IND: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार यानी आज केपटाउन में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मुकाबला रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए करों या मरो वाला होगा. क्योंकि पहले टेस्ट में भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा इस सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने के लिए केपटाउन में हर हाल में तिरंगा लहरना चाहेंगे.
नहीं तो 2-0 से सूफड़ा साफ होना तय है. बता दें कि यह मैच कुछ दी देर में शुरु होने जा रहा है. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आ चुके हैं. रोहित शर्मा और डीन एल्गर की मौजूदगी में सिक्सा उछाला गया. जो कि अफ्रीका के पक्ष में गिरा. डीन एल्गर ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
SA vs IND: टॉस जीतकर अफ्रीका ने चुनी बल्लेबाजी
भारत की और नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि टेम्बा बावुमा की गैर मौजूदी में डीन एल्गर साउथ अफ्रीकाई टीम का प्रतिनिधित्व करने मैदान पर उतरे हैं. बता दें कि डीन एल्गर ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. ऐसे में देखना यह होगा कि कप्तान का यह फैसला कितना सही साबित होता है.
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर हम भी टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाज़ी ही करते. पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी दिख रही है. भारतीय कप्तान ने दो बड़े बदलाव किए. अश्विन की जगह पर जाडेजा और शार्दुल की जगह पर मुकेश को टीम में शामिल किया गया है. जबकि अफ्रीका ने 3 बदलाव किए. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और एनगिडी को टीम प्लेइंग-11 में शामिल किया.
केपटाउन में खेले जा रहे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया कुछ बड़ा करना चाहेंगी. क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुल 6 मैच खेले गए है. जिसमें भारत को मुंह की ही खानी पड़ी है. भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया मैच में अफ्रीका को हरा देती है तो यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा.
हिटमैन ने अफ्रीका सरजमीं पर नहीं जड़ा एक भी पचासा
रतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए जाने हैं. इसलिए उन्हें क्रिकेट में हिटमैन के नाम से जाना जाता है. पहले टेस्ट में फ्लॉप शॉ देखने के बाद साबित हो गया कि रोहित शर्मा का बल्ला साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बिल्कुल भी नहीं चलता है.
बता दें कि उन्होंने 2013-2023 के बीच अफ्रीका की धरती पर कुल 5 मैच खेले हैं. जिनकी 10 पारियों में 12.80 की खराब औसत से सिर्फ 128 रन बनाए है. इस दौरान 47 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है. तीसरे मुकाबले में हिटमैन से पहले बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 30 खिलाड़ियों का अजीत अगरकर ने किया चयन, इन दिग्गज खिलाड़ियों को भी मिला मौका